Free Fire में एलीट पास का उपयोग करके इनाम कैसे खोलें?

image via ff.garena.com ff9
image via ff.garena.com ff9

Free Fire में कई सारे लोग एलीट पास लेना पसंद करते हैं। इससे गेम में कुछ खास इनाम मिलते हैं। एक प्रीमियम एलीट पास रहता है जबकि मुफ्त का एलीट पास भी रहता है। खिलाड़ी इस दौरान कई सारे इनाम पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम एलीट पास से इनाम पाने के तरीके के बारे में बात करेंगे।

दोनों में काफी ज्यादा फर्क
दोनों में काफी ज्यादा फर्क

Free Fire में एलीट पास का उपयोग करके इनाम कैसे खोलें?

Free Fire में एलीट पास से इनाम हासिल करने का एक ही तरीका है। दरअसल, Garena द्वारा लाए गए अलग-अलग टास्क और चैलेंज आपको पूरे करने होंगे जब भी एलीट पास गेम में आता है तो मिशन्स करने में लेवल बढ़ जाती हैं। जैसे ही आप टास्क करते जाएंगे, वैसे-वैसे इनाम भी खुलते जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में फैक्ट्री चैलेंज के लिए 5 सबसे जबरदस्त और खास कैरेक्टर्स जिनका उपयोग किया जा सकता है

Free Fire में इनाम पाने के लिए आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

  1. Free Fire के अंदर मौजूद एलीट पास के विकल्प पर जाएं।
  2. मिशन्स के विकल्प को चुनें।
  3. अलग-अलग मिशन्स पर नजर डालें।
  4. उन मिशन्स को पूरा करें और इनाम हासिल करें।
एलीट पास
एलीट पास

ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगली लेवल पर जाने के लिए पर्याप्त पॉइंट्स की जरूर होती हैं। दूसरी ओर अगर आप प्रीमियम वर्जन लेते हैं तो आपको वहां कई सारे आयटम्स मुफ्त में मिल जाते हैं। इसके बावजूद आपको अन्य मिशन्स करके इनाम खोलने पड़ते हैं।


कई सारे मिशन्स काफी आसान रहते हैं जबकि कुछ मिशन्स को पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खैर, सभी मिशन्स के अलगअंक रहते हैं। एलीट पास का प्रीमियम वर्जन 499 डायमंड्स में मौजूद रहता हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में आसानी से हेडशॉट लगाने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स का सही तरह से उपयोग कैसे करें?

Edited by Ujjaval E-Sports