Garena Free Fire की इन-गेम करंसी डायमंड्स है। साथ ही इसे एलीट पास, कैरेक्टर्स, पेट्स और अन्य चीज़ें खरीद सकते हैं। हालांकि, Free Fire में डायमंड्स मुफ्त में नहीं मिलते हैं। उन्हें हासिल करने के लिए जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire के अंदर डायमंड्स को सही तरह से उपयोग करने के तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं। Free Fire में डायमंड्स सही तरह से उपयोग कैसे करें?एलीट पास View this post on Instagram A post shared by Free Fire India Official (@indiaofficialfreefire)Free Fire में खिलाडियों के पास एलीट पास के द्वारा कई इनाम हासिल करने का मौका मिलता है। एलीट पास की मदद से कई सारे डेली और साप्ताहिक मिशन्स कर सकते हैं। .साथ ही बैज कलेक्ट कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के 3 सबसे आसान तरीके Free Fire में दो अलग-अलग तरीके के पास मौजूद रहते हैं। पहला एलीट पास है वहीं दूसरा एलिट बंडल है। दोनों को ही खिलाडी आसानी से पा सकते हैं। इवेंट्स View this post on Instagram A post shared by Free Fire India Official (@indiaofficialfreefire)Free Fire में डायमंड्स खर्च करने के लिए इवेंट्स सबसे अच्छे विकल्प है। डेवलपर्स समय-समय पर नए इवेंट्स लाते हैं और यहां से खिलाडियों के पास ढेरों इनाम जीतने का विकल्प होता है। इस समय वेलेंटाइन स्टार्स और वेलेंटाइन विश नाम के दो इवेंट्स चल रहे हैं। आप यहां से शानदार आइटम्स काफी आसानी से हासिल कर सकते हैं। खिलाडियों अपने डायमंड्स को Garena Free Fire में ज्यादा ही उपयोग न करें। उन्हें हमेशा ही समय-समय पर उपयोग करें। साथ ही आप कभी भी अनलिमिटेड डायमंड्स वाले जनरेटर्स का उपयोग भी न करें क्योंकि अगर यहां गलत साबित होने के बाद आपका एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है। ये भी पढ़ें:- Free Fire में Ankush FF की तरह स्टाइलिश और सिम्बॉल्स के साथ नाम किस तरह बनाया जाता है?