Free Fire के रिडीम कोड्स का उपयोग करके अपने एकाउंट में मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?

image via ff.garena.com ff36
image via ff.garena.com ff36

Free Fire में कई सारे आयटम्स मौजूद है और इन्हें डायमंड्स की मदद से खरीदा जा सकता है। हर किसी के लिए डायमंड्स खर्च करना अच्छा विकल्प नहीं रहता है क्योंकि कुछ लोग इसमें सक्षम नहीं रहते हैं। ऐसे में वो खिलाड़ी रिडीम कोड्स का उपयोग करके बिना पैसे के Free Fire के आयटम्स पा सकते हैं।

ये सारे रिडीम कोड्स Garena अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स या लाइव स्ट्रीम्स में देते हैं। आप उनपर नजर रखते हुए रिडीम कोड्स पा सकते हैं और नीचे दी गई स्टेप्स का उपयोग करके उसे रिडीम कर सकते हैं।


Free Fire में रिडीम कोड्स का उपयोग करके इनाम कैसे पाएं?

खिलाड़ी इन स्टेप्स का पालन करके Garena Free Fire की आधिकारिक रिवार्ड्स रिडिम्प्शन साइट पर से इनाम पा सकते हैं:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट पर लोग-इन करें
आधिकारिक वेबसाइट पर लोग-इन करें

स्टेप 2: आपको यहां अपने Free Fire एकाउंट से लिंक आईडी से लोग-इन करना हैं। ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आपके पास गेस्ट एकाउंट है तो आप Free Fire के रिडीम कोड्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इन तरीकों से आप लोग-इन कर सकते हैं।

  • Facebook
  • Google
  • VK
  • Twitter
  • Apple ID
  • Huawei ID
कोड पेस्ट करें
कोड पेस्ट करें

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप पर मुफ्त में लेजेंड्री इमोट और कार स्किन कैसे हासिल करें?

स्टेप 3: आपको इसके बाद रिडीम कोड डालना है और फिर “Confirm” के बटन पर क्लिक करना है।

रिडिम्प्शन की प्रक्रिया होने के बाद 24 घंटे के अंदर ही इनाम आपके एकाउंट में आ जाएगा। आप इसे गेम के अंदर मौजूद मेल सेक्शन में से हासिल कर सकते हैं।

आप नीचे दी गई वेबसाइट का उपयोग करके भी रिडीम कोड को लेकर जानकारी पा सकते हैं:

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 20 सबसे अच्छे और स्टाइलिश गिल्ड स्लोगन्स जिनका खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

Edited by Ujjaval E-Sports