Free Fire में भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Free Fire में रिडीम कोड्स की मदद से खिलाड़ी मुफ्त में इनाम पा सकते हैं। डेवलपर्स अपने खिलाड़ियों को गिफ्ट करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल्स पर समय-समय पर रिडीम कोड्स रिलीज करते हैं। भारतीय रीजन के लिए भी रिडीम कोड्स आते रहते हैं।


Free Fire में भारतीय रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?

Free Fire समय-समय पर रिडीम कोड्स रिलीज करता है। इस दौरान भारतीय रीजन के लिए भी रिडीम कोड्स आते रहते हैं। ऐसे में आप इन रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में इनाम पा सकते हैं।

youtube-cover

सारे रिडीम कोड्स का उपयोग आपको Garena Free Fire के आधिकारिक रिडिम्प्शन वेबसाइट पर करना होगा। आप इन स्टेप्स का पालन करके रिडीम कोड्स का उपयोग कर सकते हैं:

स्टेप 1: इस लिंक पर क्लिक करके Free Fire की आधिकारिक रिडीम कोड्स की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए 6 GB रैम वाले फोन की सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

स्टेप 2: लोग-इन करना होगा। आप इन तरीकों से लोग-इन कर सकते हैं:

  • Facebook
  • Google
  • VK
  • Twitter
  • Apple ID
  • Huawei ID

जिन खिलाड़ियों के पास गेस्ट एकाउंट है, वो रिडीम कोड्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

यहां पर कोड डालें
यहां पर कोड डालें

स्टेप 3: रिडीम कोड डालें और 'कन्फर्म' पर क्लिक करें।

अगर कोड सफलतापूर्वक लग चुका है तो आपके Free Fire एकाउंट में इनाम 24 घंटे के अंदर आ जाएगा। अगर आपके सामने एरर का मैसेज आता है तो समझ जाएं कि कोड का उपयोग पहले ही Free Fire में हो गया है या फिर कोड गलत है।

नोट: Free Fire में रिडीम कोड्स के आते ही खिलाड़ी इन्हें उपयोग करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जल्दी से जल्दी प्रयास करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मई 2021 में 5 सबसे अनोखी गन स्किन्स जो काफी कम लोगों के पास होगी

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now