Free Fire India Championship 2020 का काफी समय के बाद अंत हो चुका है। इस शानदार प्रतियोगिता में Total Gaming Esports ने विजय प्राप्त की और उन्हें 173 अंक और 90 किल्स के साथ जीत मिली है। इसके साथ ही Team CRX Elite दूसरे स्थान पर थे और उन्होंने अंत तक 149 अंक और 74 किल्स हासिल कर लिए थे।
इसके अलावा Stalwart Esports तीसरे स्थान पर आए और उनके 122 अंक थे और वो 52 किल्स करने में सफल हुए थे। Free Fire India Championship 2020 की इनामी राशि 50 लाख रूपये थी।
Free Fire India Championship 2020 फॉल ग्रैंड फाइनल्स की पूरी अंकतालिका
CRX Elite ने दिन के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की। दूसरा मैच पुर्गाटोरी में देखने को मिला और यहां पर Total Gaming ने जीत दर्ज की। कालाहारी में हुआ हुआ तीसरा मुकाबला Old Skool ने जीता। चौथा मुकाबला एक बार फिर CRX Elite ने अपने नाम किया था वहीं अगला मुकाबला Doctors के नाम रहा। अंतिम मुकाबला Stalwart ने जीता।
इस तरह से Free Fire India Championship 2020 के अंतिम दिन का अंत देखने को मिला कहा जा सकता है कि हर टीम के लिए प्रतियोगिता जबरदस्त रही।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में आपके पेट्स के लिए कुछ स्टाइलिश निकनेम