Free Fire India की एंट्री पर पुरानी आईडी के डायमंड्स अकाउंट में आएंगे या नहीं?

Free Fire India की जल्द वापसी होने वाली है
Free Fire India की जल्द वापसी होने वाली है

Free Fire India: गरेना के डेवलपर्स ने फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि गेम बहुत जल्द गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। फिलहाल गेम के महत्वपूर्ण भागों पर काम चल रहा है, क्योंकि पहला प्रभाव दर्शकों के लिए अनोखा होना चाहिए।

आपको बता दें, गेमिंग कम्युनिटी के दर्शकों के मन में अनेक प्रश्न चल रहे हैं कि पुरानी आईडी में लाखों रूपये की सामग्री और डायमंड्स FFI में आएगा या नहीं। खैर, इस आर्टिकल में हम पुरानी आईडी के डायमंड्स FFI में शामिल होने को लेकर जानकारी देने वाले हैं।


क्या Free Fire India की एंट्री पर पुरानी आईडी के डायमंड्स अकाउंट में आएंगे या नहीं?

गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है (Image via Garena)
गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है (Image via Garena)

Free Fire India गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है। अगर प्लेयर्स को स्टोर सेक्शन से आयटम खरीदना होगा, तो उन्हें गेम की करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ेगा। हालांकि, FFI में खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करने के प्रति अनोखा फीचर देखने को मिलेगा, जिसे 'Spending Restrictions' का नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एक दिन में सिर्फ 6000 रूपये के डायमंड्स खरीद पाएंगे। इसके अलावा गेम के प्रति एडिक्शन को कम से कम रखने के लिए नया फीचर मिलेगा

आपको बता दें, Free Fire आईडी का उपयोग MAX वर्जन में हो रहा और PUBG Mobile आईडी का उपयोग BGMI में हो रहा है। उसी प्रकार MAX आईडी का उपयोग FFI में किया जाएगा और अकाउंट में डायमंड्स समेत पूरा डाटा देखने को मिलेगा। इस वजह से खिलाड़ियों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है और गरेना के डेवलपर्स ने डाटा को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए योट्टा डाटा कंपनी के साथ सहयोग किया है

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now