Free Fire: Garena का प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम फ्री फायर (Free Fire) 2017 में भारत में रिलीज हुआ था। यह बहुत जल्दी टॉप गेम्स में से एक बन गया लेकिन फरवरी 2022 में इसे बैन कर दिया गया। इसके साथ 53 अन्य ऐप्स को बैन किया गया। इसके बाद से हर कोई वापसी का इंतजार कर रहा है। इस आर्टिकल में हम गेम के अनबैन होने से जुड़ी चीज़ों पर नज़र डालेंगे।
Free Fire का भारत में अनबैन: हालिया खबर, अफवाहें और छोटी-बड़ी हर जानकारी
गेम के बैन होने के बाद कई लोगों ने MAX वर्जन को खेलना शुरू किया। साथ ही कुछ BGMI और COD Mobile पर शिफ्ट गए। MAX वर्जन फरवरी 2022 से ही एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और अब फैंस इसकी पूरी तरह से वापसी चाहते हैं।
थोड़े समय पहले भारत में गेम की दोबारा वापसी के संकेत मिले क्योंकि कुछ फोटो सामने आए हैं, जहां इन-गेम कैरेक्टर्स का फोटोशूट देखने को मिला है।
Chemin ESports के को-फाउंडर दीप्तांशु सैनी ने 29 जुलाई को Sportskeeda को दिए खास इंटरव्यू में कहा था,
"Free Fire की भारत में वापसी होने वाली है और यह Free Fire Max वर्जन के साथ आएगा। यह असल में ऑफिशियल गेम होने वाला है।"
गेम के डेवलपर्स Garena ने थोड़े समय पहले ही Memorandum of Understanding (MOU) साइन किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 28 जुलाई 2023 को K. D. सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में सभी स्टेकहोल्डर्स के सामने यह दस्तावेज साइन किया था।
Garena यहां ईस्पोर्ट्स को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा और उत्तर प्रदेश में कई सारे बड़े ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स का आयोजन भी किया जाएग। Garena के डेवलपर्स का आना जरूर ही Free Fire की वापसी के संकेत देता है। अब देखना होगा की भारत में गेम की वापसी कब तक देखने को मिलती है।