Free Fire में K vs Jai: कौन-सा कैरेक्टर बेहतर और ज्यादा ताकतवर है?

Free Fire
Free Fire

Free Fire में 39 कैरेक्टर्स है। लगभग हर एक कैरेक्टर के पास खास ताकत है। गेम के अंदर Jai और K कैरेक्टर को काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है। ये दोनों ही काफी ज्यादा फेमस है। सभी के मन में सवाल होगा कि दोनों में से बेहतर विकल्प कौन-सा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम दोनों कैरेक्टर्स की तुलना करने वाले हैं।

Ad

Free Fire में K vs Jai: कौन-सा कैरेक्टर ज्यादा ताकतवर है?

K की ताकत – मास्टर ऑफ ऑल

Free Fire में K
Free Fire में K

K को Free Fire में प्रोफेसर और जिउ-जित्सु का एक्सपर्ट बताया गया है। इसकी ताकत Master of All है। वो हर तीन सेकंड में 2 EP बढ़ाता है। हालांकि, मोड बदलने में 20 सेकंड्स लगते हैं। लेवल 6 पर K आसानी से दो सेकंड में 2 EP बढ़ा सकता है। इस वजह से ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस कैरेक्टर की कीमत 599 डायमंड्स है।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Chrono vs Antonio: कौन-सा कैरेक्टर ज्यादा ताकतवर है?


Jai की ताकत – रैगिंग रीलोड

Free Fire में Jai
Free Fire में Jai

इसकी ताकत रैगिंग रीलोड है। इसके चलते एमो में आपको फायदा होगा। हर हथियार के लिए अलग खासियत है। देखा जाए तो एमो की कमी होने के बाद भी आप आसानी से स्क्वाड को खत्म कर सकते हैं। आपको क्लैश स्क्वाड मोड और रैंक मोड दोनों में इससे फायदा मिलेगा। इसकी कीमत 499 डायमंड्स है।

Ad

तुलना

दोनों ही कैरेक्टर्स के पास Free Fire में जबरदस्त ताकत है। हर एक खिलाड़ी की अलग पसंद होती हैं। इसके बावजूद अगर आपको आक्रमक तरीके से खेलना पसंद है तो आप Jai का उपयोग कर सकते हैं जबकि अगर आप K का उपयोग आक्रमक और आराम से खेलने में उपयोग कर सकते है। इसके बावजूद दोनों की ताकत की तुलना की जाएं तो K को उपयोग करना बेहतर विकल्प होगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Chrono vs Shirou: कौन-सा कैरेक्टर बेहतर और ज्यादा ताकतवर है?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications