Free Fire के Kalahari क्लेश स्क्वाड मोड की रिलीज डेट सामने आई

नया मोड
नया मोड

Free Fire में कई अलग-अलग प्रकार के मोड्स और मैप है जिन्हें खेलकर प्लेयर्स शानदार एक्शन के साथ अपना मनोरंजन कर सकते हैं। Garena Free Fire में क्लेश स्क्वाड मोड सबसे ज्यादा प्रसिद्ध था और ये सिर्फ बरमूडा मैप पर उपलब्ध था।

प्रशंसक चाहते थे कि अन्य मैप पर भी नए मोड आए ताकि गेम और ज्यादा रोचक बन जाए। Free Fire ने इस बात को ध्यान रखा और क्लेश स्क्वाड मोड को गेम के सबसे प्रसिद्ध मैप कालाहारी (Kalahari) पर उपलब्ध करा दिया है।

Entercaption

Free Fire: कालाहारी क्लेश स्क्वाड मोड के रिलीज होने की तारीख

कालाहारी मोड में क्लेश स्क्वाड मोड 7 मई 2020 से आएगा। बड़ी बात तो ये है कि अब आप कालाहारी मैप पर सिर्फ सामान्य मोड्स ही खेल पाएंगे। Garena Free Fire ने गेम में निम्नलिखित घोषणा की:

प्रिय सर्वाइवर्स, 7 मई, 7 बजे (GMT +8) से CS मोड कालाहारी मैप पर उपलब्ध हो जाएगा! क्या आप रेत वाले वातावरण में जबरदस्त 4v4 मुकाबले खेलने के लिए उत्साहित है? अपनी स्क्वाड को अभी से तैयार करें!

कालाहारी मैप को OB20 अपडेट में लाया गया था और जल्द ही ये खिलाड़ियों के बीच लोकप्रिय हो गया। हाल ही में Free Fire Rank Mode सीजन 15 की भी शुरुआत हुई है। इसमें कई सारी नई चीज़े आयी है। नए मोड में डीप फ्रॉस्ट और स्नो वॉरियर वाली पोशाकें हट जाएगी और डेजर्ट व्रेथ वाली नई पोशाक आएगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications