FREE FIRE में ब्लू और पर्पल टोकन कैसे हासिल करें?

Garena Free Fire 
Garena Free Fire 

Garena Free Fire वालों ने गेम में एक काफी बड़ा इवेंट लांच किया है - नया SPINE PUNK इवेंट जो कि 9 मई से 18 मई तक चलेगा। इस इवेंट में खिलाड़ियों को इन गेम रिवार्ड्स जीतने के लिए ब्लू और पर्पल टोकंस कलेक्ट करने होंगे ।

ब्लू स्कल्स आपको AIRSHIP DROP में से मिल सकता है और पर्पल स्कल MAP DROP में से मिलेंगे।

यहाँ कुछ कदम बताये गए है जिनके ज़रिये आप इनको कलेक्ट कर सकते हैं।

ब्लू स्कल्स फ्रॉम AIR SHIP ड्रॉप

गेम को खेलते समय,एयरड्रॉप आने का इंतज़ार करें और उस जगह जाएं जहाँ पर यह ड्रॉप होगा। आपको उस जगह बहुत ब्लू स्कल मिलेंगी जिनको आप रिवॉर्ड पाने के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं। एक खिलाड़ी एक बार में 10 ब्लू स्कल कलेक्ट कर सकता है।

पर्पल स्कल फ्रॉम MAP ड्रॉप

पर्पल स्कल सिर्फ 2 दिन के लिए उपलब्ध होगी। 17 -18 मई को आप यह कलेक्ट कर सकेंगे। यह आपको मैप पर मिलेंगे और इनको भी आप रिवार्ड्स पाने के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं। खिलाड़ियों को इसके लिए 17 मई तक रुकना होगा,उससे पहले पर्पल स्कल हासिल करने का कोई तरीका नहीं है।

खिलाड़ियों को ब्लू और पर्पल स्कल के बदले नीचे बताये गए रिवार्ड्स मिल सकते हैं -

30 ब्लू स्कल्स 20 पर्पल स्कल्स Evolution Stone पाने के लिए।

20 ब्लू स्कल्स और 10 पर्पल स्कल्स Spikey Spine Loot Crate पाने के लिए।

10 ब्लू स्कल्स Punkstar पाने के लिए।

10 ब्लू स्कल्स Neon Ridges पाने के लिए।

8 ब्लू स्कल्स Deadly Bat Weapon Loot Crate पाने के लिए।

10 ब्लू स्कल्स और 20 पर्पल स्कल्स Evolution Stone पाने के लिए।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications