Garena Free Fire Max में अनोखे और लिजेंड्री इनाम मौजूद है। डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक अपडेट के दौरान महंगे और खास इनाम प्रदान करते रहते हैं। जैसे पेट्स, गन स्किन, इमोट्स, ऑउटफिट, गन्स और अन्य इनाम आदि। इन सभी इनामों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी की आवश्यकता होती है।
गेमर्स अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी इनाम को डायमंड्स की मदद से खरीद सकते हैं। हालांकि, हर कोई डायमंड्स नहीं खरीद सकते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 10 जून 2022 के रिडीम कोड्स पर नजर डालने वाले हैं।
नोट : गरेना फ्री फायर को आधिकारिक तौर पर बैन कर दिया गया है। इस बैटल रॉयल गेम को की जगह मैक्स वर्जन को खेल सकते हैं।
Free Fire Max में 10 जून 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं गन स्किन
गरेना फ्री फायर मैक्स के अंदर लिजेंड्री और रेयर इनाम को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए नीचे रिडीम कोड्स की डिटेल्स दी गई है :
- FFICJGW9NKYT
- WLSGJXS5KFYR
- YXY3EGTLHGJX
- B6IYCTNH4PV3
- W0JJAFV3TU5E
- X99TK56XDJ4X
- FU9CGS4Q9P4E
- FF10HXQBBH2J
नोट : गरेना फ्री फायर मैक्स में ऊपर रिडीम कोड्स की जानकारी दी गई है। इन कोड्स में से कुछ एक्सपायर भी हो सकते हैं।
Free Fire Max में रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कैसे करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए डेवेल्पर्स ने रिवॉर्ड रिडेम्पशन की आधकारिक वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट पर खिलाड़ियों के द्वारा रिडीम कोड्स का उपयोग किया जाता है। यहां पर स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: गरेना फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर एकाउंट से लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स के साथ टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: गरेना फ्री फायर मैक्स में खिलाड़ियों को मेल बॉक्स में रिडीम कोड्स का इनाम मिल जाएंगे।