Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में नए टॉप अप इवेंट की एंट्री देखने को मिलने वाली है। प्रसिद्ध डाटा माइनर @sawgaming_2.0 ने बताया है कि 100% बोनस नाम के इवेंट की एंट्री होने वाली है। यह Ramadan के सेलिब्रेशन के लिए लाया जा रहा है। इस इवेंट में डायमंड्स खरीदकर आप उसे दोगुना कर सकते हैं। इस आर्टिकल में नए इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी पता करेंगे।
Free Fire MAX में 100% Bonus Top-Up इवेंट को जल्द ही किया जाएगा शामिल, खरीदी पर हासिल कर सकेंगे मुफ्त डायमंड्स
Free Fire MAX में 100% बोनस टॉप-अप इवेंट को दो दिन बाद, यानी 12 अप्रैल 2024 को शामिल किया जा सकता है। इस इवेंट में आप बोनस आयटम्स पा सकते हैं। डाटा माइनर @sawgaming_2.0 ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालकर इवेंट से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। उनके अनुसार यह इवेंट भारत, बांग्लादेश और सिंगापुर सर्वर पर आएगा।
लीक्स में यह भी बताया गया है कि आपको कम कीमत में अधिक डायमंड्स मिलेंगे। इन सभी खरीदी पर इतने डायमंड्स मिलेंगे:
- 100 डायमंड्स की खरीदी पर 100 अधिक डायमंड्स मुफ्त में मिलेंगे।
- 300 डायमंड्स की खरीदी पर 200 अधिक डायमंड्स मुफ्त में मिलेंगे।
- 500 डायमंड्स की खरीदी पर 200 अधिक डायमंड्स मुफ्त में मिलेंगे।
- 1000 डायमंड्स की खरीदी पर 500 अधिक डायमंड्स मुफ्त में मिलेंगे।
अभी तक Garena ने इवेंट को कन्फर्म नहीं किया है। यह सिर्फ रिपोर्ट है। यह चीज़ पूरी तरह संभव है कि रिपोर्ट सही साबित हो जाए। अभी भी गेम में टॉप-अप इवेंट चल रहा है। 11 अप्रैल 2024 को इसका अंत हो जाएगा और अगले ही दिन संभावित तौर पर यह इवेंट गेम में आ सकता है। अगर आपने डायमंड्स खरीदने का प्लान बनाया है, तो फिर आने वाले समय में खरीदी करके सबसे ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है। यह इवेंट आपके लिए जरूर ही काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।