Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में टॉप-अप इवेंट्स को लगातार शामिल किया जा जाता है। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर डायमंड्स की खरीदी करते हुए अधिक फायदा उठा सकते हैं। नया टॉप-अप इवेंट गेम में आया है। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करने वाले हैं।
Free Fire MAX में नए 100% टॉप-अप इवेंट में हिस्सा लेकर थोड़े अधिक मुफ्त डायमंड्स कैसे हासिल करें?
आज यानी 12 अप्रैल 2024 को नए टॉप-अप इवेंट की गेम में एंट्री देखने को मिली है। भारतीय सर्वर पर यह वर्जन 18 अप्रैल 2024 तक रहने वाला है। आप यहां हिस्सा लेकर डायमंड्स खरीद सकते हैं और आपको कुछ अधिक डायमंड्स मिल जाएंगे। कई बार टॉप-अप इवेंट्स में डायमंड खरीदने पर मुफ्त अलग-अलग इनाम मिलते हैं। इस बार आपको अधिक डायमंड्स मुफ्त में मिल रहे हैं। अगर आप 500 डायमंड्स खरीदेंगे, तो आपको 500 अधिक मिलेंगे।
आपको डायमंड्स की खरीदी पर इतनी अधिक इन-गेम करेंसी मिलेगी:
- 100 डायमंड्स की खरीदी पर 100 डायमंड्स अधिक मिलेंगे।
- 300 डायमंड्स की खरीदी पर 200 डायमंड्स अधिक मिलेंगे।
- 500 डायमंड्स की खरीदी पर 200 डायमंड्स अधिक मिलेंगे।
- 1000 डायमंड्स की खरीदी पर 500 डायमंड्स अधिक मिलेंगे।
आपको अधिक डायमंड्स के लिए अलग से पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी। डायमंड्स अगर आप खरीद लेंगे, तो सीधा अधिक डायमंड्स पा सकते हैं। देखा जाए तो यह एक अच्छी चीज़ है।
टॉप-अप इवेंट में किस तरह से हिस्सा लें?
आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके Free Fire MAX में डायमंड्स खरीदते हुए मुफ्त अधिक डायमंड्स भी हासिल कर सकते हैं:
स्टेप 1: गेम को सबसे पहले अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: आपको “+” बटन पर क्लिक करना है और फिर डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा।
स्टेप 3: डायमंड्स की खरीदी के बाद इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें और फिर 100% Top-Up इवेंट को चुनें।
स्टेप 4: आपको डायमंड्स के रूप में मिले इनाम को क्लेम करना होगा।