17 March 2023 redeem codes : Free Fire Max एक फ्री-टू-प्ले बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के अंदर खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और आकर्षित इनाम के विकल्प मिल जाते हैं। जैसे गन स्किन, इमोट्स, ऑउटफिट, वाउचर्स, बूयाह पास, कैरेक्टर्स और पेट्स आदि। इस बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है, जो मुफ्त में नहीं मिलती है। प्लेयर्स को डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए अपने जेब से असली पैसे खर्च करना पड़ता है। हालांकि, कुछ गेमर्स डायमंड्स खरीदने में असर्मथ रहते हैं।
दरअसल, गेम के अंदर से रिवार्ड्स को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय सर्वर पर डेवेलपर हर दिन रिडीम कोड्स रिलीज करते हैं। एक रिडीम कोड में 12 से 16 स्पेशल कैरेक्टर्स होते हैं। खैर, यहां पर आज के रिडीम कोड्स के बारे में जानकारी दी गई है।
नोट : फ्री फायर गेम को भारतीय सरकार के द्वारा आधिकारिक रूप से बैन किया हुआ है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।
Free Fire Max में (17 मार्च 2023) के लेटेस्ट रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं कैरेक्टर्स और रूम कार्ड
यहां पर गेमर्स के लिए आज के रिडीम कोड्स के बारे में जानकारी दी गई है। इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल गेमर्स डायरेक्ट रिवॉर्ड रिडेम्पशन की आधिकारिक वेबसाइट पर करके मुफ्त में कैरेक्टर्स और रूम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं:
कैरेक्टर्स
- PCNF5CQBAJLK
रूम कार्ड
- FFICJGW9NKYT
- XUW3FNK7AV8N
ये रिडीम कोड्स सिर्फ भारतीय सर्वर के लिए मौजूद है। फ्री फायर मैक्स में ऊपर मौजदू रिडीम कोड्स 24 घंटे के लिए मौजदू है। अगर गेमर्स उस सिमा के अंदर रिडीम कोड्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो खिलाड़ियों को एरर देखने को मिल सकता है।
Free Fire Max में रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
अगर नए खिलाड़ियों को रिडीम कोड्स का इस्तेमाल नहीं करते आता है। वो रिडीम कोड्स का उपयोग रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर कर सकते हैं। यहां पर शुरुआत से लेकर आखिरी तक सलाह दी गई है:
स्टेप 1: Free Fire Max में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे आधिकारिक लिंक दी गई है।
लिंक : (https://reward.ff.garena.com/en)
स्टेप 2: खिलाड़ियों को Free Fire एकाउंट से लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।