Free Fire Max में अनोखे और लेजेंड्री इनाम है। जैसे कैरेक्टर्स, गन स्किन, इमोट्स और बंडल आदि। ये बैटल रॉयल गेम की सबसे प्रभावित करने वाली चीज़ें है। प्लेयर्स इन-गेम से आइटम को खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करना पड़ता है।
इन इनामों को खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। हालांकि, अधिकांश प्लेयर्स डायमंड्स खरीदने में अमसर्थ रहते हैं। यह एक फ्री-टू-प्ले बैटल रॉयल गेम है। ये रिडीम कोड्स सिमित समय के लिए रिलीज किये जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 19 जुलाई 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं गन स्किन और कैरेक्टर्स बताने वाले हैं।
Free Fire Max में 19 जुलाई 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं गन स्किन और कैरेक्टर्स
यहां पर खिलाड़ियों को आज के रिडीम कोड्स के बारे में जानकारी दी गई है:
गन स्किन
- FFICJGW9NKYT
- FU9CGS4Q9P4E
- FF10HXQBBH2J
- YXY3EGTLHGJX
- B6IYCTNH4PV3
- WLSGJXS5KFYR
- W0JJAFV3TU5E
- X99TK56XDJ4X
कैरेक्टर्स
- PCNF5CQBAJLK
नोट : फ्री फायर मैक्स में इन रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में अनोखे और कॉस्मेटिक इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। इन कोड्स में से कुछ एक्सपायर भी हो सकते हैं।
Free Fire Max में रिडीम कदोईस का उपयोग कैसे करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए खिलाड़ियों को रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना पड़ता है। यहां पर स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल्स दी गई है:
स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स एकाउंट से लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4: मेल में जाकर इनाम को कलेक्ट करें।