20 October 2022 Redeem Codes : Free Fire Max में मुफ्त आइटम पाने के लिए गेमर्स रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। हर दिन सर्वर के तौर पर अलग-अलग रिडीम कोड्स प्रदान किए जाते हैं। प्रत्येक रिडीम कोड्स में 12 से 16 स्पेशल कैरेक्टर्स होते हैं जो सोशल मिडिया और लाइव स्ट्रीम के अनुसार सामने आते हैं। ये रिडीम कोड्स सिर्फ 24 घंटों के लिए वेलिड होते हैं। आज के रिडीम कोड्स से प्लेयर्स को गन स्किन और कैरेक्टर्स मिल रहा है। इस आर्टिकल में रिडीम कोड्स की जानकारी दी गई है।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सर्वर ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया है। इस वजह से भारतीय गेमर्स फ्री फायर के फीचर्स का मजा लेने के लिए मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।
Free Fire Max में (20 अक्टूबर 2022) के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं कैरेक्टर्स और गन स्किन
फ्री फायर मैक्स में गेमर्स मुफ्त में गन स्किन और कैरेक्टर्स को पाने के नीचे आज के रिडीम कोड्स मौजूद है:
कैरेक्टर्स
- PCNF5CQBAJLK
स्किन्स
- 8F3QZKNTLWBZ
- W0JJAFV3TU5E
- FF11HHGCGK3B
- X99TK56XDJ4X
- SARG886AV5GR
- B6IYCTNH4PV3
- ZRJAPH294KV5
- FF10GCGXRNHY
- YXY3EGTLHGJX
- Y6ACLK7KUD1N
- FF11WFNPP956
- WLSGJXS5KFYR
- MCPTFNXZF4TA
- FF1164XNJZ2V
- FF10617KGUF9
- FF11DAKX4WHV
- FF119MB3PFA5
- FF11NJN5YS3E
नोट : गेमर्स अगर रोज के रिडीम कोड्स पाना चाहते हैं तो यहां पर टच कर सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स में ऊपर मौजदू रिडीम कोड्स सिमित समय के लिए होते हैं। अगर गेमर्स उस सिमा के अंदर कोड्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो खिलाड़ियों को एरर देखने को मिलता है।
Free Fire Max में रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?
फ्री फायर मैक्स में गेमर्स रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: खिलाड़ियों को Free Fire एकाउंट से लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।