Free Fire MAX में साल 2023 में हर कोई बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है और हेडशॉट्स लगाना चाहता है। हालांकि, इसके लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स का सही होना बहुत अहम है। कई लोगों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX की सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में हेडशॉट्स लगाने के लिए साल 2023 में सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स
Free Fire MAX में ज्यादातर लोग क्लोज रेंज में फाइट करने के दौरान स्कोप नहीं खोलते हैं और इसे हिप फायर बोला जाता है। अगर आप स्कोप खोलकर रिकोईल कंट्रोल कर रहे हैं, तो उसे ADS बोलते हैं। हर को हिप फायर करते हुए हेडशॉट लगाना चाहता है और यह चीज़ मुख्य रूप से सेंसिटिविटी पर ही निर्भर है। आप इन सेंसिटिविटी सेटिंग्स को अप्लाई कर सकते हैं:
- जनरल: 100
- फ्री लुक: 70-75
हिप फायर के सेंसिटिविटी ज्यादा चाहिए होती है। इसी वजह से जनरल सेंसिटिविटी पूरी 100 रखी गई है। फ्री लुक सेंसिटिविटी का उतना महत्व नहीं है।
अगर आप ADS (स्कोप) का उपयोग करते हैं, तो फिर ज्यादा हेडशॉट देने के लिए इन सेंसिटिविटी सेटिंग्स का इस्तेमाल करना चाहिए:
- रेड डॉट: 92-97
- 2X स्कोप: 79-84
- 4X स्कोप: 58-63
- स्नाइपर स्कोप: 47-52
आपको अभ्यास करना होगा और इससे आपको आदत पड़ जाएगी। इसके बाद आपको खेलने में बहुत आसानी हो जाएगी।
सेंसिटिविटी सेटिंग्स को किस तरह से एडजस्ट करें?
आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1. Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और सेटिंग्स में जाएं।
स्टेप 2. आपको सेंसिटिविटी सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. ऊपर बताई गई सेटिंग्स को अप्लाई करें।
स्टेप 4. आपको नई सेटिंग्स के साथ अभ्यास करना है और यह सबसे अहम टिप्स में से एक है।