Free Fire Max के डेवेलपर गेम के अंदर अनोखे और कॉस्मेटिक इनाम को प्रदान करते रहते हैं। जैसे बंडल, स्किन और इमोट आदि। ये इनाम मुफ्त में नहीं मिलते हैं। इस बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से भारतीय पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
हालांकि, कुछ गेमर्स के पास डायमंड्स को खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं। इस वजह से वह मुफ्त में डायमंड्स और इनाम को प्राप्त करने के लिए तरीके खोजते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 22 जुलाई 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं डायमंड्स, वाउचर्स और अन्य इनाम बताने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से प्लेयर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।
Free Fire Max में 22 जुलाई 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं डायमंड्स, वाउचर्स और अन्य इनाम
यहां पर खिलाड़ियों के लिए आज के रिडीम कोड्स मौजूद है:
डायमंड्स
- MHM5D8ZQZP22
वाउचर्स
- FFAC2YXE6RF2
- R9UVPEYJOXZX
- FFICDCTSL5FT
- PACJJTUA29UU
- 22NSM7UGSZM7
- TFF9VNU6UD9J
- FFPLUED93XRT
- RRQ3SSJTN9UK
- TJ57OSSDN5AP
- MM5ODFFDCEEW
- FFBCLQ6S7W25
नोट : गरेना फ्री फायर मैक्स में यह रिडीम कोड्स सिर्फ एक बार के लिए वैलिड होते हैं। अगर इन कोड्स का पहले से इस्तेमाल कर लिया गया तो कोई दूसरा प्लेयर्स अगर कोड्स का यूज करेगा तो एरर देखने को मिल सकता है।
Free Fire Max में रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए खिलाड़ियों को रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना पड़ता है। अगर प्लेयर्स को वेबसाइट का इस्तेमाल करते नहीं आता है तो यहां पर स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल्स दी गई है:
स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स एकाउंट से लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4: मेल में जाकर इनाम को कलेक्ट करें।