Free Fire Max में (24 सितंबर 2022) के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं बंडल्स और पेट्स

मुफ्त में पाएं पेट्स और बंडल्स (Image via Garena)
मुफ्त में पाएं पेट्स और बंडल्स (Image via Garena)

24 September 2022 Redeem Codes : Free Fire Max में गेम के अंदर कॉस्मेटिक और आकर्षित करने वाली गन स्किन और कस्टम के साथ एक्सपेंसिव इनाम मौजूद है। इन सभी आइटम को गेमर्स इन-गेम स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं।

इन सभी आइटम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। इस गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है और सभी गेमर्स इस करेंसी को खरीदने के लिए अपने जेब से असली पैसे खर्च करते हैं। इस वजह से गेमर्स मुफ्त में डायमंड्स और आइटम को पाने के तरीके खोजते रहते हैं। तो आइए आज के रिडीम कोड्स पर नजर डालने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं जो खिलाड़ियों को एकसमान फीचर्स प्रदान करता है।


Free Fire Max में (24 सितंबर 2022) के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं बंडल्स और पेट्स

यहां पर आज के रिडीम कोड्स के बारे में जानकारी दी गई है जिसे रिवॉर्ड रिडेम्पशन नाम की वेबसाइट पर जाकर यूज कर सकते हैं:

बंडल्स

  • X99TK56XDJ4X
  • WEYVGQC3CT8Q
  • 8F3QZKNTLWBZ
  • FF7MUY4ME6SC
  • GCNVA2PDRGRZ
  • 3IBBMSL7AK8G
  • SARG886AV5GR
  • B3G7A22TWDR7X
  • 4ST1ZTBE2RP9
  • J3ZKQ57Z2P2P

पेट्स

  • U8S47JGJH5MG
  • FFIC33NTEUKA
  • VNY3MQWNKEGU
  • ZZATXB24QES8

यहां पर क्लिक करके हर दिन के रिडीम कोड्स प्राप्त कर सकते हैं।

नोट : ये रिडीम कोड्स सिमित समय के लिए रिलीज किये जाते हैं। इन कोड्स का उपयोग अवधि के बीच करना पड़ता है। अगर कोड एक्सपायर हो जता है तो कोई भी इनाम प्राप्त नहीं होगा।


Free Fire Max में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?

यहां पर खिलाड़ियों को मुफ्त में आइटम प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड्स का उपयोग किस तरह कर सकते हैं पूरी जानकारी दी गई है:

स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को Free Fire एकाउंट से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now