Free Fire Max दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के अंदर खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव आइटम प्रदान किये जाते हैं। जैसे स्किन, कस्टम्स, और कॉस्मेटिक इनाम आदि। इन सभी को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से डायमंड्स खर्च करने पड़ते है।
हालांकि, डायमंड्स को मुफ्त में प्राप्त नहीं किया जाता है। क्योंकि, ये बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी है जिसे खरीदने के लिए प्रत्येक गेमर्स को अपने जेब से भारतीय पैसे खर्च करना होता है। इस वजह से रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त में लिजेंड्री और रेयर इनाम प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 26 जून 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं डायमंड्स और रूम कार्ड बताने वाले हैं।
Free Fire Max में 26 जून 2022 के रिडीम कोड्स : मुफ्त में पाएं डायमंड्स और रूम कार्ड
यहां पर मौजूद रिडीम कोड्स का उपयोग करके गेमर्स आसानी से मुफ्त में डायमंड्स और रूम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं:
डायमंड्स
- MHM5D8ZQZP22
रूम कार्ड
- FFICJGW9NKYT
- XUW3FNK7AV8N
यहां! लिंक पर टच करके अनेक रिडीम कोड्स देख सकते हैं।
नोट : ये रिडीम कोड्स सिमित समय के लिए रिलीज किए जाते हैं। अगर गेमर्स उस सिमित समय में कोड्स का उपयोग करते हैं तो आसानी से मुफ्त इनाम प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में मुफ्त इनाम कैसे प्राप्त करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए गेमर्स यहां पर मौजदू स्टेप का उपयोग करके रिडीम कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 1: गरेना फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: खिलाड़ियों को फ्री फायर एकाउंट से लॉगिन करना होगा।
स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स के साथ टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: गरेना फ्री फायर मैक्स में खिलाड़ियों को मेल बॉक्स में रिडीम कोड्स का इनाम मिल जाएंगे।