Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में इमोट्स गेम का दिलचस्प आयटम माना जाता है, जिसका उपयोग करके मैदान पर मनोरंजन कर सकते हैं। अभी तक डेवलपर्स के द्वारा लिजेंड्री और रेयर इमोट्स को कई बार जोड़ा गया है और नए खिलाड़ी भी मजेदार इमोट्स की तलाश में रहते हैं। हालांकि, खिलाड़ियों को गेम के अंदर स्टोर सेक्शन का विकल्प मिल जाता है, जिसमें अनेक इमोट्स देखने को मिल जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 3 शानदार और जबरदस्त इमोट्स को लेकर बात करेंगे, जिन्हें खिलाड़ियों को जरूरत खरीदना चाहिए।
Free Fire MAX के स्टोर सेक्शन में उपस्थित 3 शानदार और जबरदस्त इमोट्स जिन्हें खिलाड़ियों को जरूर खरीदना चाहिए
1) Weight Training इमोट
Weight Training जबरदस्त इमोट है, जिसे काफी समय पहले जोड़ा गया था। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो कैरेक्टर अपने हाथों से डंबल्स को उठाकर व्यायाम करता है। आपको बता दें कि डंबल्स के दोनों सिरों पर आग जलते हुए दिखाई देती है, जो एक प्रभावित करने वाला द्रश्य कहा जा सकता है। इस इमोट को स्टोर सेक्शन में जाकर खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 599 डायमंड्स हैं।
2) Mind It! इमोट
Free Fire MAX में Mind It! शानदार इमोट है, जिसे कुछ समय पहले ही जोड़ा गया था। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो कैरेक्टर मजेदार एक्शन करते हुए चश्मे को पहनता, जो खिलाड़ियों को काफी आकर्षित करेगा। इस इमोट को गेम के स्टोर सेक्शन में जाकर 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3) Dribble King इमोट
Free Fire MAX में Dribble King जबरदस्त इमोट है। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो कैरेक्टर अनोखे तरीके से फुटबॉल को एक उंगली पर तेजी से घुमाता है और कैरेक्टर के पीछे आकर्षित करने वाला एनिमेशन दिखाई देता है। इस इमोट को स्टोर सेक्शन में जाकर 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में शानदार और जबरदस्त इमोट्स को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है। इस मामले में सभी की पसंद अलग हो सकती है।)