Free Fire MAX में 3 सबसे जबरदस्त तरीके जिनका उपयोग करके आप डायमंड्स मुफ्त हासिल कर सकते हैं

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में मुफ्त डायमंड्स पाना मुश्किल है। इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। कई लोग पैसे खर्च करने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे में वो लोग कुछ बढ़िया तरीकों से मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उनमें से 3 बढ़िया विकल्पों के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में 3 सबसे जबरदस्त तरीके जिनका उपयोग करके आप डायमंड्स मुफ्त हासिल कर सकते हैं

1) रिडीम कोड्स

रिडीम कोड्स (Image via Garena)
रिडीम कोड्स (Image via Garena)

रिडीम कोड्स असल में 12 से 16 कैरेक्टर्स लंबे होते हैं। इन कोड्स का आप आधिकारिक रिवॉर्ड रिडिम्प्शन वेबसाइट पर उपयोग कर सकते हैं और इनाम के तौर पर आपको मुफ्त आयटम्स मिलेंगे। कई बार यहां इनाम के तौर पर डायमंड्स भी मौजूद रहते हैं।


2) इवेंट्स

इवेंट्स (Image via Garena)
इवेंट्स (Image via Garena)

Garena ने लगातार इवेंट्स को जारी किया जाता है। इसी बीच कई बार इनाम के तौर पर डायमंड्स को भी जोड़ा जाता है। आप इनमें हिस्सा लेकर मिशन पूरे करते हुए मुफ्त में इन-गेम करेंसी पा सकते हैं। इस तरह के इवेंट्स कम समय के लिए आते हैं, तो जरूर चीज़ों का ध्यान रखें।


3) एडवांस सर्वर

एडवांस सर्वर (Image via Garena)
एडवांस सर्वर (Image via Garena)

Free Fire MAX के हर अपडेट से पहले एडवांस सर्वर आता है। आप उसमें हिस्सा ले सकते हैं और अगर आप यहां बग्स ढूंढने में सफल होते हैं और उन्हें रिपोर्ट करते हैं, तो आपको इनाम के तौर पर डायमंड्स मिल जाएंगे।

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने डायमंड्स मुफ्त में पाने के लिए तरीके अपने ओपिनियन के हिसाब से बनाए हैं। इन सभी तरीकों में मेहनत लगती है और आपको थोड़ा संयम रखना होता है। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको डायमंड जनरेटर्स या मोड्स का उपयोग नहीं करना चाहिए। यह फेक होते हैं और इनसे अकाउंट बैन हो जाता है।)