EMOTES : Free Fire Max दुनियाभर में करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया गया है। ये बैटल रॉयल टाइटल खिलाड़ियों को हर दो महीने में अनोखा अपडेट प्रदान करते हैं। इन पेच अपडेट के अनुसार इन-गेम कई बदलाव, न्यू फीचर्स और आकर्षित कंटेंट देखने को मिला है। इस वजह से हर कोई प्लेयर्स काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं। हालांकि, गेम के स्टोर में खिलाड़यों को लैजेंड्री और रेयर इमोट्स के विकल्प मिल जाते हैं। गेमर्स अपनी पसंद से किसी भी इमोट को खरीद सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम कलेक्शन सेक्शन में उपलब्ध 399 डायमंड्स में मिलने वाले रेयर इमोट्स की लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में 399 डायमंड्स में मिलने वाले रेयर इमोट्स की लिस्ट पर एक नजर
Free Fire Max में इन-गेम इवेंट और लक रॉयल के जरिये रेयर और लैजेंड्री इमोट्स को पेश किया जाता है। हालांकि, वर्तमान में कलेक्शन के अंदर अनेक इमोट्स की लिस्ट देखने को मिल जाती है। हर कोई प्लेयर्स बजेट के आधार पर इमोट्स को खरीदना पसंद करते हैं। यहां पर 399 डायमंड्स में मिलने वाले इमोट्स की लिस्ट दी गई है :
- Spin Master इमोट
- Eternal Descent इमोट
- Bobble Dance इमोट
- Victorious Eagle इमोट
- The Collapse इमोट
- Rap Swag इमोट
Free Fire Max में इमोट को कैसे खरीदें?
Free Fire Max में कलेक्शन सेक्शन में अनेक इमोट्स मिल जाते हैं। गेमर्स पसंदीदा इमोट को खरीदने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। उसके बाद में खिलाड़ियों को लॉबी में लेफ्ट साइड स्टोर वाली बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: नार्मल सेक्शन में राइट साइड कलेक्शन के भीतर इमोट्स की लिस्ट ओपन करना होगा। स्क्रीन पर सभी इमोट्स देखने को मिल जाएंगे।
स्टेप 3: खिलाड़ियों को इमोट्स स्क्रॉल करना होगा। 199 डायमंड में मिलने वाले सभी इमोट्स देखने को मिल जाएंगे।
स्टेप 4: इमोट का चयन करके परचेस वाली बटन पर टच करके पेमेंट होते ही इमोट अनलॉक हो जाएगा।