Free Fire MAX में 5 जबरदस्त ग्लू वॉल स्किन्स

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को महंगे रिवॉर्ड्स प्रदान किए जाते हैं, जिसमें ग्लू वॉल स्किन्स, पेट्स, इमोट्स और कैरेक्टर्स शामिल हैं। हालांकि, ग्लू वॉल सबसे फायदेमंद आयटम माना जाता है, जिसका उपयोग करके विरोधियों से फाइट के दौरान खुद का बचाव कर सकते हैं और आक्रामक गेम खेलने के लिए भी ग्लू वॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। डेवलपर्स समय-समय पर मजेदार स्किन्स को जोड़ते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 जबरदस्त ग्लू वॉल स्किन्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में 5 जबरदस्त ग्लू वॉल स्किन्स

1) ग्लू वॉल स्किन - Floral Kill

Floral Kill (Image via Garena)
Floral Kill (Image via Garena)

Free Fire MAX में पहले नंबर पर Floral Kill सबसे आकर्षित करने वाली स्किन है, जिसे अनोखे स्टाइल में बनाया गया है। इसमें स्काई-ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही सामने की तरफ पर्वत दिखाई देता है, जो खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा प्रभावित करेगा। इस स्किन की कीमत 399 डायमंड्स हैं।


2) ग्लू वॉल स्किन - Happy Shiba

Happy Shiba (Image via Garena)
Happy Shiba (Image via Garena)

Free Fire MAX में Happy Shiba दूसरे नंबर पर मौजूद है। इस स्किन को अनोखे तरीके से डिज़ाइन किया गया है। ग्लू वॉल के सामने Shiba पेट आंखे बंद करके स्माइल करता हुआ दिखाई देता है। इसमें पिंक और स्काई-ब्लू कलर का मिश्रण देखने को मिल जाता है। इस स्किन की कीमत 399 डायमंड्स हैं।


3) ग्लू वॉल स्किन - Stick No Bills

Stick No bills (Image via Garena)
Stick No bills (Image via Garena)

Free Fire MAX में तीसरे नंबर पर Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन मौजूद है। इस स्किन को मजबूत बनाया है, जिसे देखने को ठोस दीवार होने का महसूस होता है। इसमें खिलाड़ियों को पीला कलर, टाइगर का हेड और Hamsa का सिम्बॉल देखने को मिलेगा। इस स्किन की कीमत 599 डायमंड्स हैं।


4) ग्लू वॉल स्किन - Volcanic Fury

Volcanic Fury (Image via Garena)
Volcanic Fury (Image via Garena)

गेम के अंदर Volcanic Fury सबसे लिजेंड्री स्किन मानी जाती है। इसे देखने पर ज्वालामुखी का अनुभव होता है। इसमें रेड कलर का इस्तेमाल किया गया है और मध्य में ज्वालामुखी की तरह आग दिखाई देती है, जो खिलाड़ियों को प्रभावित करेगा। इस स्किन की कीमत 399 डायमंड्स हैं।


5) ग्लू वॉल स्किन - Pinky Kitten

Pinky Kitten (Image via Garena)
Pinky Kitten (Image via Garena)

इस लिस्ट की अंतिम स्किन Pinky Kitten है। इसमें खिलाड़ियों को पेट्स देखने को मिल जाते हैं, जिसमें Shiba, Mr. Waggor, Ottero, Detective Panda और Kitty शामिल हैं। यह स्किन की खूबी को बढ़ा रहे हैं और कलर खिलाड़ियों को प्रभावित करेगा। इस ग्लू वॉल की कीमत 399 डायमंड्स हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications