Free Fire को 5 साल हो गए हैं और इसका सेलिब्रेशन MAX वर्जन में भी देखने को मिल रहा है। हर कोई इसके लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है।
Free Fire MAX की 5वीं सालगिरह की शुरुआती डेट और अन्य जानकारी
Free Fire MAX में सेलिब्रेशन शुरू होने वाला है। 5 अगस्त से इवेंट्स शुरू हो जाएंगे और इसके साथ सेलिब्रेशन के इवेंट्स आते जाएंगे। यह इवेंट्स कल सुबह 10 बजे से आ जाएंगे। इसमें ढेरों इवेंट्स आएंगे और आप यहां से शानदार चीज़ें हासिल कर पाएंगे।
5वीं सालगिरह का इवेंट कैलेंडर
Free Fire MAX में इस खास मौकों पर ढेरों इवेंट्स आएँगे और इसकी जानकारी मिल गई है:
- Capsules open (5 अगस्त से 13 सितंबर तक) – 5 अगस्त को Battle, 13 अगस्त को Style, 20 अगस्त को मैप, 27 अगस्त को Heros और 3 सितंबर को Memory
- नया बैटल रॉयल मैप: Nexterra (20 अगस्त से 13 सितंबर)
- क्लासिक एक्सचेंज स्टोर (5 अगस्त – 13 सितंबर)
- प्रीमियम एक्सचेंज स्टोर (27 अगस्त – 13 सितंबर)
- टाइम लिमीट डायमंड स्टोर के लिए वेव 1 (13 अगस्त – 9 सितंबर)
- टाइम लिमीट डायमंड स्टोर के लिए वेव 2 (27 अगस्त – 9 सितंबर)
- लॉगिन करने पर मुफ्त इमोट! (27 अगस्त)
- J.Biebs: Beautiful Love Concert (27अगस्त)
- मुफ्त रूम कार्ड्स (13-14 अगस्त, 20-21 अगस्त और 27-28 अगस्त के बीच)
लॉगिन इवेंट
इस सेलिब्रेशन के दौरान लॉगिन इवेंट भी आया है। इसकी शुरुआत 1 अगस्त से हो गई थी और यह 10 अगस्त तक चलेगा। इसमें आपको नीचे दिए गए दिनों तक लॉगिन करने पर इनाम मिलेगा:
- 1 दिन लॉगिन करने पर Pixelated Staircase
- 3 दिन लॉगिन करने पर Gold Royale Voucher
- 5 दिन लॉगिन करने पर 5th Anniversary pin
खिलाड़ियों को हर दिन लॉगिन करना चाहिए और इससे आपको इनाम जरूर मिलेंगे।
Edited by Ujjaval E-Sports