Free Fire MAX की 5वीं सालगिरह की शुरुआती डेट और इवेंट्स की पूरी जानकारी

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire को 5 साल हो गए हैं और इसका सेलिब्रेशन MAX वर्जन में भी देखने को मिल रहा है। हर कोई इसके लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है।


Free Fire MAX की 5वीं सालगिरह की शुरुआती डेट और अन्य जानकारी

5वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन 5 अगस्त से होगा (Image via Garena)
5वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन 5 अगस्त से होगा (Image via Garena)

Free Fire MAX में सेलिब्रेशन शुरू होने वाला है। 5 अगस्त से इवेंट्स शुरू हो जाएंगे और इसके साथ सेलिब्रेशन के इवेंट्स आते जाएंगे। यह इवेंट्स कल सुबह 10 बजे से आ जाएंगे। इसमें ढेरों इवेंट्स आएंगे और आप यहां से शानदार चीज़ें हासिल कर पाएंगे।


5वीं सालगिरह का इवेंट कैलेंडर

5वीं सालगिरह का इवेंट कैलेंडर (Image via Garena)
5वीं सालगिरह का इवेंट कैलेंडर (Image via Garena)

Free Fire MAX में इस खास मौकों पर ढेरों इवेंट्स आएँगे और इसकी जानकारी मिल गई है:

  • Capsules open (5 अगस्त से 13 सितंबर तक) – 5 अगस्त को Battle, 13 अगस्त को Style, 20 अगस्त को मैप, 27 अगस्त को Heros और 3 सितंबर को Memory
  • नया बैटल रॉयल मैप: Nexterra (20 अगस्त से 13 सितंबर)
  • क्लासिक एक्सचेंज स्टोर (5 अगस्त – 13 सितंबर)
  • प्रीमियम एक्सचेंज स्टोर (27 अगस्त – 13 सितंबर)
  • टाइम लिमीट डायमंड स्टोर के लिए वेव 1 (13 अगस्त – 9 सितंबर)
  • टाइम लिमीट डायमंड स्टोर के लिए वेव 2 (27 अगस्त – 9 सितंबर)
  • लॉगिन करने पर मुफ्त इमोट! (27 अगस्त)
  • J.Biebs: Beautiful Love Concert (27अगस्त)
  • मुफ्त रूम कार्ड्स (13-14 अगस्त, 20-21 अगस्त और 27-28 अगस्त के बीच)

लॉगिन इवेंट

इस इवेंट में भी ढेरों चीज़ें हैं  (Image via Garena)
इस इवेंट में भी ढेरों चीज़ें हैं (Image via Garena)

इस सेलिब्रेशन के दौरान लॉगिन इवेंट भी आया है। इसकी शुरुआत 1 अगस्त से हो गई थी और यह 10 अगस्त तक चलेगा। इसमें आपको नीचे दिए गए दिनों तक लॉगिन करने पर इनाम मिलेगा:

  • 1 दिन लॉगिन करने पर Pixelated Staircase
  • 3 दिन लॉगिन करने पर Gold Royale Voucher
  • 5 दिन लॉगिन करने पर 5th Anniversary pin

खिलाड़ियों को हर दिन लॉगिन करना चाहिए और इससे आपको इनाम जरूर मिलेंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications