Free Fire Max में 6th सालगिरह 100% बोनस टॉप-अप इवेंट लीक : शुरू होने की तारीख, सर्वर और अन्य जानकारी  

6th सालगिरह 100% बोनस टॉप-अप इवेंट
6th सालगिरह 100% बोनस टॉप-अप इवेंट

LEAK : Free Fire Max में लगातार न्यू टॉप-अप इवेंट जोड़े जाते हैं। हालांकि, इन-गेम कोई भी इवेंट जुड़ने से पहले लीक के अनुसार गेमिंग कम्युनिटी के सामने रिवील हो जाता है। हाल ही मे “100% Bonus Top-Up" इवेंट का खुलासा देखने को मिल रहा है। इस इवेंट की जानकारी प्रसिद्ध डेटा माइनर @venom.ofc_ के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिली है। ये इवेंट खिलाड़ियों को अनेक मुफ्त डायमंड्स प्रदान करने का दावा करता है।

दरअसल, 100% बोनस टॉप-अप इवेंट का इंतजार हर गेमर्स को होता है। क्योंकि, इस इवेंट में खिलाड़ियों को कई डायमंड्स बोनस के आधार पर मिलते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 6th सालगिरह 100% बोनस टॉप-अप इवेंट लीक : शुरू होने की तारीख, सर्वर और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में 6th सालगिरह 100% बोनस टॉप-अप इवेंट लीक : शुरू होने की तारीख, सर्वर और अन्य जानकारी

@venom.ofc_ के आधिकारिक सोशल मिडिया के अनुसार 100% Bonus टॉप-अप इवेंट का खुलासा देखने को मिला है। हालांकि, जुलाई के महीने में फ्री फायर की 6th सालगिरह का खास अवसर उत्साह से मनाया गया है और खिलाड़ियों को कई फायदेमंद इवेंट प्रदान किये थे। उसी तरह प्लेयर्स को 6th Anniversary बोनस टॉप-अप इवेंट देखने को मिलने वाला है। डेटा माइनर के अनुसार तारिक का खुलासा भी किया गया है। ये इवेंट 25 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है। ये इवेंट गेमर्स को कई सर्वर पर देखने को मिलने वाला है। जैसे भारत, बांग्लादेश और सिंगापूर पर दिखाई देगा। इवेंट जुड़ने के बाद में खिलाड़ियों को कई बोनस के आधार पर डायमंड्स मिलेंगे।

हालांकि, अभी तक डेटा माइनर के अनुसार 100% Bonus टॉप-अप इवेंट की पूरी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि खिलाड़ियों को कुल 1000 डायमंड्स मिलने वाले हैं।

इस इवेंट का खुलासा डेटा माइनर के अनुसार हुआ है। हालांकि, अभी तक कोई भी Free Fire Max के द्वारा आधिकारिक रूप से कन्फर्म नहीं किया गया है। गेमर्स को तारीख के अनुसार 100% बोनस टॉप-अप इवेंट काफी जल्दी देखने को मिलने वाला है।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now