LEAK : Free Fire Max के डेवेल्पर्स हर साल सालगिरह की खुशखबरी पर सेलिब्रेशन करते हैं। इस खास मोके पर खिलाड़ियों को इन-गेम कई इवेंट प्रस्तुत किये जाते हैं जिसमें कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम होते हैं। इस वर्ष फ्री फायर और मैक्स वर्जन की 6th सालगिरह मनाई जाएगी। हालांकि, इस लीक की जानकारी प्रसिद्ध डेटा माइनर @sawgaming_2.0 के अनुसार देखने को मिली है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 6th सालगिरह खुशखबरी (Anniversary Celebration) की तारीख लीक हुई पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में 6th सालगिरह खुशखबरी (Anniversary Celebration) की तारीख लीक हुई
@sawgaming_2.0 के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्री फायर और मैक्स वर्जन के 6th सालगिरह सेलिब्रेशन की स्टोरी देखने को मिली है। ये खास अवसर इन-गेम 26 जून 2023 से शुरू होने वाला है। जबकि वो कुल एक महीने 30 जून 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है।
हालांकि, ऐसा होता है, टो गरेना के इतिहास में पहली बार सालगिरह का सेलिब्रेशन जून से शुरू होगा और जुलाई तक मनाया जाएगा। क्योंकि, अभी तक कुल 5 सालगिरह डेवेलपर ने अगस्त में मनाई है। ऐसा हुआ तो आने वाले लेटेस्ट अपडेट के तुरंत बाद में सालगिरह का सेलिब्रेशन होगा।
ये लीक की जानकारी डेटा माइनर्स के आधार पर मिली है। गेमर्स इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर जाकर आईडी सर्च कर सकते हैं और स्टोरी में जाकर 6th सालगिरह सेलिब्रेशन का पोस्टर देख सकते हैं। हालांकि, ये जानकारी गरेना के द्वारा कन्फर्म नहीं की गई है लेकिन अभी तक जीतने भी लीक डेटा माइनर्स के अनुसार मिली है। खिलाड़ियों को इन-गेम इवेंट और अन्य चीजें देखने को मिली है।
ये लीक खिलाड़ियों को @sawagaming_2.0 के आधिकारिक अकाउंट से मिली है। ये वास्तव में सच हो सकती है। क्योंकि, ये उनके अकाउंट पर गेमिंग की लीक और अपडेट प्रदान करते हैं। आने वाले तीनों में खिलाड़ियों को कई अपडेट देखने को मिलने वाले हैं। इन सभी के लिए sportskeeda के गेमिंग सेक्शन को फॉलो कर सकते हैं।