Free Fire MAX में 9वें मैजिक क्यूब मिशन की पूरी जानकारी सामने आई

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में नया मैजिक क्यूब मिशन आ गया है। असल में यह 9वां मैजिक क्यूब बंडल आ गया है और आप इसे आसान मिशन करके हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 10 मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट्स को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में 9वें मैजिक क्यूब आ गया है

 Free Fire MAX India (Image via Garena)
Free Fire MAX India (Image via Garena)

Garena ने कुछ समय पहले ही नया मैजिक क्यूब मिशन लॉन्च किया है। 22 अक्टूबर 2022, यानी आज ही नया मिशन आया है। यह 23 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध रहेगा और आपके पास टास्क करने के लिए दो टास्क की जरूरत है। इससे आप 10 क्यूब फ्रैग्मेंट हासिल कर सकते हैं। आपको तीन लोगों को हेडशॉट से एलिमिनेट करना होगा।

आपको ध्यान रखना है कि आप किसी भी इवेंट में मिशन कर सकते हैं। बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ जैसे कई मोड्स हैं और आप किसी को भी हासिल कर सकते है। अगर आप कस्टम रूम या ट्रेनिंग ग्रुप में हेडशॉट लगाते हैं तो यह काउंट नहीं होगा।


Free Fire MAX में नए मैजिक क्यूब के बारे में जानकारी

इनाम किस तरह से हासिल करें (Image via Garena)
इनाम किस तरह से हासिल करें (Image via Garena)

आपको इन स्टेप्स का पलं करके मुफ्त में इनाम हासिल करना है:

स्टेप 1: आपको गेम खोलना है और आपको लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: आपको किसी एक मोड को चुनना होगा और गेम स्टार्ट करना होगा।

आपको कोई एक मोड मिलना है (Image via Garena)
आपको कोई एक मोड मिलना है (Image via Garena)

स्टेप 3: गेम स्टार्ट करने के बाद 3 हेडशॉट्स लगाने हैं।

स्टेप 4: आपको इवेंट के सेक्शन में जाना है।

स्टेप 5: "Light Fest" टैब पर क्लिक करके "9: Headshot kills" सेक्शन में जाना है।

स्टेप 6: आपको क्लेम के बटन पर क्लिक करके 10 क्यूब फ्रैग्मेंट मिलते हैं।

अगर अपने पहले से मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट्स हासिल किए हैं तो आप उन सभी को रिडीम करके एक बड़ा मैजिक क्यूब बना सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports