Free Fire MAX में कुछ समय पहले ही एलीट पास आया है और इसमें कई सारे शानदार इनाम रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही जुलाई महीने का एलीट पास आया है और इसकी मदद से आप शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं। हर महीने नया एलीट पास आता है और अगस्त के महीने में भी नया पास आएगा और अभी से इसे लेकर अपडेट आई है। Free Fire MAX में अगस्त का एलीट पास सीजन 51 बढ़िया रह सकता है लेकिन आर्टिकल में बताई गई जानकारी से पास में कुछ चीज़ें अलग रह सकती है।
Free Fire MAX के अगस्त के एलीट पास (सीजन 51) के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी
Free Fire MAX के अगस्त का एलीट पास अगले महीने आएगा। इसकी कीमत 499 डायमंड्स रहेगी वहीं एलीट बंडल की कीमत 999 डायमंड्स होगी।
लीक हुए इनमें की लिस्ट: बंडल्स, इमोट्स समेत अन्य चीज़ें
आने वाले पास के लिए यह चीज़ें लीक हुई है:
- 0 बैज: Chef’s Ride
- 5 बैज: Skilled Cook अवतार
- 10 बैज: Steamed Seafood अवतार
- 15 बैज: Aroma World जैकेट
- 30 बैज: Pot of Luck बैनर
- 40 बैज: Angry Cook टी-शर्ट
- 50 बैज: Cherry Chefmaster बंडल
- 80 बैज: M1873 – Golden Prosperity स्किन
- 100 बैज: Prosperous T-Shirt and Good Eats बैकपैक
- 125 बैज: Vector – Golden Prosperity
- 135 बैज: Pot of Luck अवतार
- 150 बैज: Skilled Cook Banner और Hot Pot लूट बॉक्स
- 195 बैज: Fake Death इमोट
- 200 बैज: Angry Cook बैकपैक
- 225 बैज: Crimson Knifemaster बंडल
आपको यह चीज़ ध्यान ध्यान रखनी है है कि Garena ने अभी आने वाले पास को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया है। यह सिर्फ लीक हुई चीज़ें हैं और अगस्त 2022 या उसके बाद कभी भी उपलब्ध हो सकता है। इसके साथ ही थोड़े बहुत बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।