Rewards & Price: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार लक रॉयल को शामिल किया जाता है। इसके अंदर आपको ढेरों बेहतरीन इनाम मिलते हैं। इस बार बैकपैक से जुड़ा इवेंट आया है, जिसका नाम Backpack Royale है। इस आर्टिकल में हम इवेंट, इसकी आखिरी तारीख, मौजूद इनाम और इन्हें हासिल करने के तरीके पर नज़र डालेंगे। Free Fire MAX में Backpack Royale में मौजूद इनाम, कीमत और हासिल करने का तरीकाFree Fire MAX में Backpack Royale इवेंट 17 सितंबर 2024 को आया था और यह एक हफ्ते तक रहने वाला था। इसका अर्थ है कि अभी कुछ दिन बाकी हैं। आपको एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं और 10+1 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स हैं। नीचे इनामों की जानकारी है:मुख्य इनाम Demi Wings बैकपैक स्किन Big Bucks बैकपैक स्किनDigi Smiley बैकपैक स्किनUniverse Shatter बैकपैक स्किनअन्य इनाम Burning Flap स्कीबोर्ड Burning Flap लूट बॉक्स Earthshaker Stomp पैन स्किन Digi Smiley मॉन्स्टर स्किन Digi Smiley पैराशूट Mischief Pixel लूट बॉक्स Titanium Harness स्कीबोर्ड Universe Shatter ग्रेनेड स्किन Viper Gangster वेपन लूट क्रेट Spirited Overseers वेपन लूट क्रेटDragon Mob वेपन लूट क्रेटGolden Roar वेपन लूट क्रेटUrban Rager वेपन लूट क्रेटPink Haven वेपन लूट क्रेटSilent Eye वेपन लूट क्रेटPink Devil वेपन लूट क्रेटसप्लाई क्रेट आर्मर क्रेट पॉकेट मार्केट लेग पॉकेट्स बोनफायर एयरड्रॉप ऐड सीक्रेट क्लू बाउंटी टोकन Free Fire MAX में बैकपैक स्किन किस तरह से हासिल कर सकते हैं? View this post on Instagram Instagram Postआप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके इनाम पा सकते हैं:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें। स्टेप 2: लक रॉयल सेक्शन में जाना है और यहां पर आपको Backpack Royale मिलेगा। स्टेप 3: आपके सामने इनाम आ जाएंगे और फिर आप स्पिन कर सकते हैं। किस्मत रही, तो फिर आपको इनाम मिल जाएंगे। इनाम पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर है।