Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में समय-समय पर रैंक सीजन आते रहते हैं। Garena ने अब बैटल रॉयल रैंक सीजन 37 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीजन 36 का अंत 1 जनवरी 2024 को होने वाला है और इसके बाद ही नया सीजन शुरू होगा। डेवलपर्स ने साफ तौर पर नए सीजन के बारे में जानकारी देकर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। इस आर्टिकल में हम नए रैंक सीजन की रिलीज डेट और समय को लेकर पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Free Fire MAX गेम में बैटल रॉयल रैंक सीजन 37 की रिलीज डेट और समय
Garena के ऐलान के अनुसार Free Fire MAX में बैटल रॉयल रैंक सीजन 37 की शुरुआत 1 जनवरी 2024 को होगी। गौर करने वाली बात यह है कि जिस दिन सीजन 36 हो रहा है, उसी दिन नया सीजन आ जाएगा। पिछले कुछ सीजन की तरह इस बार भी नया रैंक सीजन 2 महीनों तक चल सकता है।
इस चीज़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 1 मार्च 2023 को इस सीजन का अंत होगा और फिर सीजन 38 शुरू हो सकता है। नया सीजन अमूमन दोपहर ढाई बजे के करीब आता है। इस बात यह चीज़ देखने लायक रहेगी कि नया सीजन कितनी बजे रिलीज किया जाता है। अगर आपने सीजन 36 में रैंक बढ़ाने पर मिलने वाले इनामों को हासिल नहीं किया है, तो अभी आपके पास पर्याप्त समय है।
नया सीजन आने के बाद आपका तुरंत रैंक बढ़ाने में ध्यान चल जाएगा। कई ऐसे लोग हैं, जो बैटल रॉयल रैंक मोड में पिछली बार रैंक नहीं बढ़ा पाए, वो लोग 1 जनवरी से ही इस काम में लग सकते हैं। यह सबसे अच्छा मौका है।