Free Fire MAX का बैटल रॉयल रैंक सीजन 34: आखिरी तारीख, टियर पर मौजूद इनाम और अन्य जानकारी

Free Fire MAX का बैटल रॉयल सीजन 1 सितंबर को खत्म होगा (Image via Garena)
Free Fire MAX का बैटल रॉयल सीजन 1 सितंबर को खत्म होगा (Image via Garena)

Free Fire MAX के रैंक सीजन 34 की शुुआत 1 जुलाई 2023 से देखने को मिली। आपको बता दें कि यह सीजन अब दो महीनों तक चलने वाला है। इस हिसाब से देखा जाए तो 1 सितंबर 2023 को इसका अंत होगा। आप Bermuda, Kalahari और NeXTerra पर रैंक मैच खेल सकते हैं।


Free Fire MAX के बैटल रॉयल रैंक सीजन 34 में किस रैंक पर क्या मिलेगा?

youtube-cover

Garena ने Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए अच्छी रैंक पर जाने के लिए इनाम रखे हैं। आप रैंक पुश करके एक लेवल पर जा सकते हैं और उसके बाद आपको इनाम मिलेंगे। Free Fire MAX में इन रैंक्स पर यह इनाम हैं:

सिल्वर 1

  • बैटल रॉयल रैंक सीजन 34 सिल्वर बैनर, 200x गोल्ड और 25x रैंक टोकन

गोल्ड 1

  • Woodpecker – सीजन 34 एक्सक्ल्यूजीव: Iris, बैटल रॉयल रैंक सीजन 34 Gold बैनर और बैटल रॉयल रैंक Gold बंडल

प्लैटिनम 1

  • Thompson – Goldrim Tribute (7 दिन), बैटल रॉयल रैंक सीजन 34 प्लैटिनम बैनर और बैटल रॉयल रैंक प्लैटिनम बंडल

डायमंड 1

  • Thompson – Goldrim Tribute (30 दिन), बैटल रॉयल रैंक सीजन 34 Diamond बैनर और बैटल रॉयल डायमंड बंडल

हीरोइक

  • बैटल रॉयल रैंक सीजन 34 हीरोइक जैकेट और बैटल रॉयल Heroic Profile बंडल (इसमें बैटल रॉयल रैंक सीजन 34 हीरोइक अवतार, बैनर और इमोट)

मास्टर

  • बैटल रॉयल रैंक Master इमोट, बैटल रॉयल रैंक Master Profile बंडल (इसमें अवतार और बैनर) और 700x रैंक टोकन
आपको ग्रैंडमास्टर पर इनाम मिलेंगे (Image via Garena) ग्रैंडमास्टर ग्रैंडमास्टर
आपको ग्रैंडमास्टर पर इनाम मिलेंगे (Image via Garena) ग्रैंडमास्टर ग्रैंडमास्टर

ग्रैंडमास्टर 1 (वहां पहुंचकर और वहीं रहें)

  • बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 1 बैनर और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60 दिन के लिए)

ग्रैंडमास्टर 2 (वहां पहुंचकर और वहीं रहें)

  • बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 2 बैनर और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60 दिन के लिए)

ग्रैंडमास्टर 3 (वहां पहुंचकर और वहीं रहें)

  • बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 3 बैनर और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60 दिन के लिए)

ग्रैंडमास्टर 4 (वहां पहुंचकर और वहीं रहें))

  • बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 4 बैनर और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60 दिन के लिए)

ग्रैंडमास्टर 5 (वहां पहुंचकर और वहीं रहें)

  • बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 5 बैनर और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60 दिन के लिए)

ग्रैंडमास्टर 6 (वहां पहुंचकर और वहीं रहें)

  • बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर 6 बैनर और बैटल रॉयल ग्रैंडमास्टर अवतार (60 दिन के लिए)
youtube-cover

ग्रैंडमास्टर पर अगर आप पहुंच गए, तो फिर आपको बहुत अच्छे इनाम मिलेंगे। हालांकि, उस स्थान पर रहना मुश्किल है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now