Free Fire MAX के बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 से जुड़े लीक्स, मुफ्त इनामों को लेकर खुलासा

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में बैटल रॉयल मैचों को सबसे ज्यादा खेला जाता है। हर कोई इस मोड में रैंक बढ़ाने की कोशिश करता है। हालांकि, सीजन एक सीमित समय के लिए रहता है और फिर नए सीजन की शुरुआत होती है। अभी बैटल रॉयल रैंक सीजन 34 चल रहा है लेकिन इसका जल्द ही अंत देखने को मिलेगा।

Free Fire MAX में नए बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए फैंस के बीच काफी ज्यादा हाइप है। इस नए सीजन से जुड़े कुछ बड़े लीक्स अब सामने आए हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 से जुड़े कुछ लीक्स पर एक नज़र डालने वाले हैं।

Free Fire MAX के बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 से जुड़े लीक्स

प्रसिद्ध डाटा माइनर @venom.ofc_ ने थोड़े समय पहले ही Free Fire MAX के आने वाले बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 को लेकर बड़ी चीज़ों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अगले सीजन से एलीट हीरोइक और एलीट मास्टर दो रैंक्स होंगी। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। अब सीजन शुरू होने में 2 दिन और हैं और ऐसे में सीधा बैटल रॉयल द्वारा आधिकारिक तौर पर ही अपडेट मिल सकता है।

इसी बीच आप बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 में कुछ बेहतरीन मुफ्त इनामों के आने की उम्मीदें कर सकते हैं। आपको नीचे दिए गए कुछ इनाम जरूर गेम में हासिल करने के लिए मिल सकते हैं:

  • बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 हीरोइक
  • Thompson – S35 Exclusive स्किन
  • बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 सिल्वर बैनर
  • बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 गोल्ड बैनर
  • बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 प्लैटिनम बैनर
  • बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 डायमंड बैनर
  • ग्रैंडमास्टर इमोट
youtube-cover

आप ऊपर दी गई वीडियो द्वारा इन सभी मुफ्त आयटम्स की एक झलक आसानी से देख सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now