Free Fire MAX में बैटल रॉयल मोड के रैंक सीजन 31 का अंत होने वाला है। अब नए सीजन की शुरुआत हो गई है। हर सीजन में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करके अपनी रैंक बढ़ाने की कोशिश करते हैं।
अब Free Fire MAX के बैटल रॉयल रैंक सीजन 32 की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो गई है। आप शुरुआत में ही मेहनत करके अन्य लोगन से आगे निकल सकते हैं। इसमें यह टियर्स मौजूद हैं:
टियर 1 - ब्रॉन्ज़
टियर 2 - सिल्वर
टियर 3 - गोल्ड
टियर 4 - प्लैटिनम
टियर 5 - डायमंड
टियर 6 - हीरोइक
टियर 7 - मास्टर
टियर 8 - ग्रैंडमास्टर
Free Fire MAX के बैटल रॉयल रैंक सीजन को लेकर जानकारी
सीजन 32 की शुरुआत कल 3 फरवरी 2023 को दोपहर 2:30 बजे हुई थी। इस बैटल रॉयल रैंक सीजन 14 अप्रैल 2023 तक चलेगा। ऐसे में फैंस को अंदाजा हो जाएगा कि सीजन 33 कब शुरू होगा। मौजूदा सीजन खत्म होने के तुरंत बाद ही नया सीजन शुरू हो जाता है। इस नए सीजन के साथ रैंक रिसेट भी हुई होगी:
- ब्रॉन्ज़ I-III > ब्रॉन्ज़ I
- सिल्वर I-III > ब्रॉन्ज़ II
- गोल्ड I-IV > सिल्वर I
- प्लैटिनम I-IV > सिल्वर II
- डायमंड I-IV > गोल्ड I
- हीरोइक > गोल्ड II
पिछले सीजन में रिडीम किए गए इनाम तो आपके पास रहेंगे, बस रैंक में गिरावट आएगी। कुछ चीज़ें लीक हुई थी और इससे लोगों को आईडिया लग जाएगा कि आखिर आने वाले नए सीजन में क्या चीज़ें देखने को मिल सकती थी असुर कुछ ऐसा ही हुआ।
इस इवेंट में आप UMP - S32 Exclusive: Shirou, the Kingfisher - Moonlight Ballad, बैनर्स और बंडल्स हर टियर पर पा सकते हैं। देखा जाए तो रैंक बढ़ाने पर आपको फायदा मिलेगा क्योंकि यह सभी चीज़ें जबरदस्त है।