Free Fire MAX में सेंसिटिविटी सेटिंग्स से बाहर ज्यादा फर्क पड़ता है। आप हेडशॉट्स लगाने के लिए कुछ सेटिंग्स को अप्लाई कर सकते हैं। सेंसिटिविटी सेटिंग्स से गेम पर फर्क पड़ता है और आप सही तरह से इसमें बदलाव करके फायदा उठा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हेडशॉट्स लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को हमेशा ही हाई रखना चाहिए
Free Fire MAX में हर डिवाइस की सेंसिटिविटी सेटिंग्स अलग रहती है। कई सारे प्रोफेशनल प्लेयर्स और कंटेंट क्रिएटर्स सेंसिटिविटी सेटिंग्स को हाई रखते हैं। इससे क्रॉसहेयर को तेजी से मूव करके विरोधी पर लॉक किया जा सकता है। साथ ही एम असिस्ट और भी मदद कर देता है।आप नीचे दी गई सेटिंग्स को अप्लाई कर सकते हैं:
- जनरल: 90 – 100
- रेड डॉट: 85 – 100
- 2x स्कोप: 85 – 95
- 4x स्कोप: 75 – 85
- स्नाइपर स्कोप: 70 – 80
फ्री लुक सेंसिटिविटी से गेम में उतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। इसमें सेंसिटिविटी सेटिंग्स को रेंज के बीच में सेट करने से फायदा हो सकता है। आप ट्रेनिंग ग्रुप में जाकर अभ्यास कर सकते हैं और थोड़े समय तक प्रैक्टिस करने पर फायदा मिलता है। आप अपने डिवाइस के अनुसार बदलाव कर सकते हैं।
सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलने का तरीका
Free Fire MAX में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलने के लिए आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और फिर सेटिंग्स के विकल्प में जाएं।
स्टेप 2: सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर टैप करें।
स्टेप 3: स्लाइड को संभलकर एडजस्ट करें और सेटिंग्स को क्लोज कर दें।
आप रिसेट बटन द्वारा सेंसिटिविटी सेटिंग्स को रिसेट भी कर सकते हैं।