Bunny Royale Released: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई सारे इवेंट लगातार गेम में आते रहते हैं। Bunny Royale इवेंट को हाल ही में शामिल किया गया है। इसके द्वारा आपको गन, ग्लू वॉल और बैकपैक स्किन पाने का मौका होगा। इस आर्टिकल में हम Bunny Royale इवेंट को लेकर बात करेंगे और जानेंगे कि इनाम किस तरह से पा सकते हैं।Free Fire MAX में गन स्किन और ग्लू वॉल पाने का आया सुनहरा मौका, नए इवेंट में मिलेंगे तगड़े आयटम View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में Bunny Royale इवेंट 4 अक्टूबर 2024 को आया था और यह 14 दिनों तक रहेगा। ऐसे में अभी खिलाड़ियों के पास इनाम पाने के लिए काफी समय है। नीचे इनामों की जानकारी है:G36 – Bunny Mastermind स्किन Bunny Mastermind ग्लू वॉल स्किन Bunny Mastermind बैकपैक Impossible (हेड)Ray Stopper Stylish Purple पेंट्स Programmer’s Favorite (रेड)Rogue (टॉप)Parang - Catastrophe Slasher स्किन Beast in the Sky पैराशूट स्किन Rapper Underworld स्कीबोर्ड Tagger वेपन लूट क्रेट Imp – Heads वेपन लूट क्रेट Valentines वेपन लूट क्रेटSanta’s Choice वेपन लूट क्रेटArtificial Intelligence वेपन लूट क्रेटTitanium वेपन लूट क्रेटDeadly Bat वेपन लूट क्रेटKPop Stardom वेपन लूट क्रेटआर्मर क्रेट सप्लाई क्रेट पॉकेट मार्केट लेग पॉकेट्स बोनफायर एयरड्रॉप ऐड सीक्रेट क्लू बाउंटी टोकन आपको बता दें कि इस इवेंट में एक स्पिन की कीमत 15 डायमंड है। इसके अलावा 10+1 स्पिन का पैक 150 डायमंड्स में होंगे। देखा जाए तो पैक खरीदने में ही फायदा है। आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके इनाम पा सकते हैं:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें। स्टेप 2: मुख्य स्क्रीन पर मौजूद लक रॉयल सेक्शन में जाएं। स्टेप 3: Bunny Royale इवेंट को चुनें और इसके बाद आपको सभी इनाम दिख जाएंगे। स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके स्पिन करें और इससे आपको इनाम मिल जाएंगे।