Free Fire MAX में Chrono vs Skyler: कौनसा कैरेक्टर ज्यादा बेहतर है?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में सही कैरेक्टर का चुनाव आपकी जीत की राह आसान कर सकता है। Chrono और Skyler दोनों कैरेक्टर्स को बहुत उपयोग किया जाता है। इसी वजह से हमेशा उनकी तुलना देखने को मिलती है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Chrono और Skyler में से बेहतर कैरेक्टर कौनसा है।

Ad

Free Fire MAX में Chrono vs Skyler: कौनसा कैरेक्टर ज्यादा बेहतर है?

Skyler

Skyler कैरेक्टर (Image via Garena)
Skyler कैरेक्टर (Image via Garena)

Skyler कैरेक्टर के पास Riptide Rhythm नाम की ताकत है। इस कैरेक्टर की मदद से 100 मीटर की सोनिक वेव तैयार होती है। यह थोड़े समय में एक्सप्लोड होती है और 4 मीटर के करीब मौजूद ग्लू वॉल्स को इससे डैमेज पड़ता है। जैसे-जैसे डैमेज होता है, आपकी HP बढ़ती जाती है। इस कैरेक्टर का कूलडाउन 45 सेकेंड्स का है।

Ad

Chrono

Chrono कैरेक्टर (Image via Garena)
Chrono कैरेक्टर (Image via Garena)

Chrono कैरेक्टर के पास Timer Turner नाम की ताकत है। इसकी मदद से आप खुद पर पड़ने वाले 800 तक डैमेज को रोक सकते हैं। आप इस फिल्ड के बाहर मौजूद विरोधियों पर हमला नहीं कर पाएंगे। इस बात का आपको ध्यान रखना होगा। इस कैरेक्टर का इफेक्ट 6 सेकेंड्स तक रहता है और इसका कूलडाउन 75 सेकेंड्स का है।

Ad

Chrono vs Skyler: नतीजा

Free Fire MAX में Chrono और Skyler दोनों कैरेक्टर्स को बहुत पसंद किया जाता है। Skyler कैरेक्टर एक जबरदस्त विकल्प है। आप विरोधियों की ग्लू वॉल्स को तबाह कर सकते हैं और खुद के लिए HP हासिल कर सकते हैं। दूसरी ओर Chrono कैरेक्टर आप खुद के बचाव के लिए उपयोग कर सकते हैं। इससे आप खुद पर पड़ने वाले डैमेज को रोक सकते हैं। अगर आप आक्रमक खिलाड़ी हैं, तो फिर Skyler ज्यादा बेहतर विकल्प है। अगर आप सोच-समझकर खेलते हैं और विरोधियों से फाइट्स में खुद को बचाना चाहते हैं, तो Chrono अच्छा विकल्प है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications