Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में अलग-अलग तरह के कई मोड्स मौजूद हैं। इसी बीच बैटल रॉयल मैचों को सबसे ज्यादा खेला जाता है। क्लैश स्क्वाड मोड भी लोगों को बहुत पसंद है। इस बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। यह मोड काफी सालों पहले आया था और नए लोगों के लिए शुरुआत में यह समझ पाना जरूर मुश्किल होगा। इस आर्टिकल में हम गेम में मौजूद क्लैश स्क्वाड मोड के बारे में सभी जानकारी पता करने वाले हैं।
Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड मोड क्या है?
Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड मोड असल में 4v4 गेम है। यह राउंड पर आधारित मोड है और इसमें कुल 7 राउंड देखने को मिलते हैं। ज्यादा राउंड जीतने वाली टीम को जीत मिलती है। इसका सीधा अर्थ है कि दोनों टीमों में से एक जो पहले 4 मैच जीत जाती है, उस टीम की जीत देखने को मिलेगी। कई लोग इस मोड को पसंद करते हैं। इस मोड में रैंक सिस्टम है और आप लेवल बढ़ाकर बेहतरीन इनाम पा सकते हैं।
आपको हर राउंड के पहले कोइंस द्वारा गन्स और अन्य आयटम्स खरीदने होंगे। क्लैश स्क्वाड मोड में Kalahari और Bermuda मैप रहते हैं। मैप के छोटे-छोटे पार्ट्स में राउंड देखने को मिलते हैं। खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेकर अपनी रैंक बढ़ा सकते हैं और अनरैंक मैचों द्वारा अभ्यास कर सकते हैं।
Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड मोड कैसे खेलें?
क्लैश स्क्वाड मोड में हिस्सा लेने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
- स्टेप 1: गेम को अपने फोन पर खोलें और इसके बाद नीचे मौजूद मोड्स के बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: Clash Squad मोड को चुनें।
- स्टेप 3: जब आप रेडी हो जाएं, तो मुकाबला शुरू करें।
मैचमेकिंग होने के बाद आप बढ़िया प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर सकते हैं।