Free Fire MAX का मौजूदा क्लैश स्क्वाड सीजन जनवरी 2023 में शुरू हुआ था और अब इसका अंत करीब है। थोड़े समय में रैंक सीजन 18 शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही रैंक रिसेट होगी और कई अन्य चीज़ें भी समें आएंगी। इस आर्टिकल में क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 18 को लेकर जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 18 को लेकर पूरी जानकारी
Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 17 की शुरुआत 11 जनवरी 2023 को हुई थी और यह 22 मार्च 2023 तक चलेगा। नए रैंक सीजन 18 की शुरुआत भी उसी दिन होगी। आपको बता दें कि दोपह 2:30 को क्लैश स्क्वाड का रैंक सीजन शुरू हो जाएगा।
रैंक रिसेट
Free Fire MAX के रैंक सीजन के आने के बाद क्लैश स्क्वाड मोड की रैंक में चेंज आएंगे। रैंक इस तरह से गिरेगी:
- ब्रॉन्ज़ 1 की रैंक ब्रॉन्ज़ 1 हो जाएगी।
- ब्रॉन्ज़ 2 की रैंक ब्रॉन्ज़ 1 हो जाएगी
- ब्रॉन्ज़ 3 की रैंक ब्रॉन्ज़ 1 हो जाएगी
- सिल्वर 1 की रैंक ब्रॉन्ज़ 1 हो जाएगी
- सिल्वर 2 की रैंक ब्रॉन्ज़ 3 हो जाएगी
- सिल्वर 3 की रैंक सिल्वर 1 हो जाएगी
- गोल्ड 1 की रैंक सिल्वर 2 हो जाएगी
- गोल्ड 2 की रैंक सिल्वर 2 हो जाएगी
- गोल्ड 3 की रैंक सिल्वर 3 हो जाएगी
- गोल्ड 4 की रैंक गोल्ड 1 हो जाएगी
- प्लैटिनम 1 की रैंक गोल्ड 1 हो जाएगी
- प्लैटिनम 2 की रैंक गोल्ड 2 हो जाएगी
- प्लैटिनम 3 की रैंक गोल्ड 2 हो जाएगी
- डायमंड 1 की रैंक गोल्ड 3 हो जाएगी
- डायमंड 2 की रैंक गोल्ड 3 हो जाएगी
- डायमंड 3 की रैंक प्लैटिनम 2 हो जाएगी
- डायमंड की रैंक प्लैटिनम 2 हो जाएगी
- हीरोइक (0-9 stars) की रैंक प्लैटिनम 3 हो जाएगी
- हीरोइक (10-19 stars) की रैंक प्लैटिनम 3 हो जाएगी
- हीरोइक (20-29 stars) की रैंक प्लैटिनम 4 हो जाएगी
- हीरोइक (30-39 stars) की रैंक प्लैटिनम 4 हो जाएगी
- हीरोइक (40-50 stars) की रैंक डायमंड 1 हो जाएगी
- मास्टर (0-17 stars) की रैंक डायमंड 2 हो जाएगी
- मास्टर (18-32 stars) की रैंक डायमंड 3 हो जाएगी
- मास्टर (33-47 stars) की रैंक डायमंड 3 हो जाएगी
- मास्टर (48-72 stars) की रैंक डायमंड 4 हो जाएगी
- मास्टर (73-999 stars) की रैंक डायमंड 4 हो जाएगी
उम्मीद है कि प्लेयर्स रैंक गिरने के बाद नए सीजन में फिर से पुश करके लेवल बढ़ाएंगे।
Edited by Ujjaval E-Sports