Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड सीजन 20: शुरुआती तारीख, समय और रैंक रिसेट

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) का क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 19 खत्म हो गया है। सभी की निगाह सीजन 20 पर है और एक बार फिर से रैंकिंग साइकिल में बदलाव देखने को मिलेगा। 1 अगस्त 2023 के साथ ही सीजन 19 का अंत और नया सीजन शुरू हो गया है। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के नए सीजन को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 20 की शुरुआती तारीख और समय

Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड मोड के सीजन 20 की शुरुआत 1 अगस्त 2023 यानी आज दोपहर 2:30 से हो गई है। यह अब अगले महीने तक चलने वाला है।


Free Fire MAX क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 20 रैंक रिसेट

रैंक रिसेट (Image via Garena)
रैंक रिसेट (Image via Garena)

आप नीचे देख सकते हैं कि रैंक कहां से कहां जाएंगी:

  • ब्रॉन्ज़ 1, 2, 3 वाले उसी रैंक पर रहेंगे
  • सिल्वर 1, 2, 3 वाले उसी रैंक पर रहेंगे
  • गोल्ड 1 और 2 से सिल्वर 2 पर जाएंगे
  • गोल्ड 3 से सिल्वर 3 पर जाएंगे
  • गोल्ड 4 और प्लैटिनम 1 से गोल्ड 1 पर जाएंगे
  • प्लैटिनम 2 और 3 से गोल्ड 2 पर जाएंगे
  • डायमंड 1 और 2 से गोल्ड 3 पर जाएंगे
  • डायमंड 3 और 4 से प्लैटिनम 2 पर जाएंगे
  • हीरोइक (0-19 स्टार्स) से प्लैटिनम 3 पर जाएंगे
  • हीरोइक (20-39 स्टार्स) से प्लैटिनम 4 पर जाएंगे
  • हीरोइक (40-50 स्टार्स) से डायमंड 1 पर जाएंगे
  • मास्टर (0-17 स्टार्स) से डायमंड 2 पर जाएंगे
  • मास्टर (18-47 स्टार्स) से डायमंड 3 पर जाएंगे
  • मास्टर (48-999 स्टार्स) से डायमंड 4 पर जाएंगे

Free Fire में क्लैश स्क्वाड में तेजी से रैंक कैसे बढ़ाएं?

टियर्स में आप तेजी से रैंक बढ़ा सकते हैं (Image via Garena)
टियर्स में आप तेजी से रैंक बढ़ा सकते हैं (Image via Garena)

आप रैंक बढ़ाने के लिए क्लैश स्क्वाड मोड में इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • स्थिर सेंसिटिविटी सेटिंग रखें।
  • एक जैसे टीममेट्स के साथ खेलें।
  • ग्रेनेड और ग्लू वॉल्स का इस्तेमाल करें।
  • सही कैरेक्टर कॉम्बिनेशन और पेट्स का इस्तेमाल करें।
  • रैंडम खिलाड़ियों के साथ नहीं खेलें।
  • क्लोज रेंज में शॉटगन और SMG का इस्तेमाल करें।
  • सीजन की शुरुआत से ही रैंक बढ़ाएं।

इन सब चीज़ों के अलावा आपको लगातार अच्छा भी खेलना होगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now