Free Fire MAX का Clash Squad रैंक सीजन 21: शुरुआती तारीख, इनाम, लीक्स और अन्य जानकारी

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 21 की शुरुआत आने वाले हफ्तों में होगी। कई लोग क्लैश स्क्वाड में रैंक बढ़ाना पसंद करते हैं। वो लोग जरूर ही नए सीजन की शुरुआत से पहले अपनी रैंक बढ़ाना चाहेंगे। दूसरी ओर कई नए रैंक सीजन की शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं। आपको बता दें कि इससे जुड़ी बहुत-सी जानकारी सामने आ गई है। इस आर्टिकल में हम क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन को लेकर सभी डिटेल्स पर नज़र डालेंगे।


Free Fire MAX क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन की शुरुआती दिनांक

क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 3 हफ्तों बाद शुरू होगा (Image via Garena)
क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 3 हफ्तों बाद शुरू होगा (Image via Garena)

क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 21 तीन हफ्तों बाद शुरू होगा। यह 1 अक्टूबर 2023 को आएगा और दोपहर 2:30 बजे रिलीज किया जाएगा। इसी के साथ मौजूदा सीजन रुक जाएगा और नए सीजन की शुरुआत हो जाएगी। आपको यहां अधिक समय रुकने की जरूरत नहीं रहेगी। आपको बता दें कि नया सीजन आते ही रैंक रिसेट होगी और लेवल्स भी कम होंगी।


Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 21 से जुड़े लीक्स

youtube-cover

क्लैश स्क्वाड सीजन 21 के ढेरों लीक्स सामने आए हैं। आपको रैंक्स में यह आयटम्स मिलेंगे:

  1. CS-रैंक सीजन S21 ग्रैंडमास्टर इमोट
  2. CS-रैंक सीजन S21 Heroic जैकेट
  3. The Golden MAG-7 स्किन
  4. CS-रैंक सीजन S21 सिल्वर बैनर
  5. CS-रैंक सीजन S21 गोल्ड बैनर
  6. CS-रैंक सीजन S21 प्लैटिनम बैनर
  7. CS-रैंक सीजन S21 डायमंड बैनर
  8. CS-रैंक सीजन S21 हीरोइक बैनर
  9. CS-रैंक सीजन S21 मास्टर बैनर
  10. CS-रैंक सीजन S21 हीरोइक अवतार
  11. CS-रैंक सीजन S21 मास्टर अवतार

आप ऊपर दी गई वीडियो में आयटम्स की एक झलक देख सकते हैं। आधिकारिक तौर पर अभी तक इनामों को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 21 में जरूर बेहतरीन इनाम आने वाले हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment