Free Fire MAX में Luminous Carnival इवेंट में उपस्थित कॉस्मेटिक रिवॉर्ड्स पर एक नजर

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार फायदेमंद इवेंट्स जोड़े जाते हैं, जिसमें भाग लेकर कॉस्मेटिक और आकर्षक रिवॉर्ड्स को हासिल कर सकते हैं। वर्तमान में दिवाली के महोत्सव पर फायदेमंद इवेंट्स देखने को मिल रहे हैं, जिसमें स्पिंस करके आयटम्स को प्राप्त कर पाएंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम Luminous Carnival इवेंट में उपस्थित कॉस्मेटिक रिवॉर्ड्स पर एक नजर डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में Luminous Carnival इवेंट में उपस्थित कॉस्मेटिक रिवॉर्ड्स पर एक नजर

Luminous Carnival इवेंट (Image via Garena)
Luminous Carnival इवेंट (Image via Garena)

गेम के अंदर Luminous Carnival इवेंट की एंट्री 10 नवंबर 2023 को हुई थी। यह इवेंट 23 नवंबर 2023 तक चलेगा। आपको बता दें कि इवेंट में स्पिंस करने पर प्राइज पूल से आयटम्स प्राप्त होंगे, जिसमें बंडल्स, लिजेंड्री गन्स, इमोट्स और अन्य रिवॉर्ड्स शामिल हैं।

Luminous Carnival इवेंट में उपस्थित कॉस्मेटिक रिवॉर्ड्स की जानकारी नीचे दी गई है:

  • Kungfu Panda इमोट
  • Ground Punch इमोट
  • Flying Saucer इमोट
  • Bamboo Dance इमोट
  • Tease Waggor Pet इमोट
  • The Big Bucks Rapper इमोट
  • The Big Bucks Vibe बंडल
  • Golden Ghost बंडल
  • Mercure Wraith बंडल
  • Magma Hexalight बंडल
  • Golden Clown बंडल
  • Vector – Cobble Dragontail
  • Woodpecker – Beity Menace
  • AN94 – Twilight Bolt
  • ग्लू वॉल -Brassy Core
  • ग्लू वॉल – Arcade Fun
  • ग्लू वॉल – Underground

इस बैटल रॉयल गेम के अंदर Diwali Carnival इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 49 डायमंड्स हैं और 5 स्पिंस की कीमत 499 डायमंड्स हैं।


Diwali Carnival इवेंट से रिवॉर्ड्स कैसे हासिल करें?

Diwali Carnival इवेंट (Image via Garena)
Diwali Carnival इवेंट (Image via Garena)

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: लॉबी में "Event" वाले बटन पर टच करें। खिलाड़ियों को "Diwali Carnival" को चुनना होगा।

स्टेप 3: इवेंट का पेज खुल जाएगा और स्पिंस करने के विकल्प दिख जाएंगे।

स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके प्राइज पूल से आयटम्स को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications