Diamond Generators Reality: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डायमंड्स की मदद से गन स्किन, बंडल और अन्य तरह के आयटम्स खरीद सकते हैं। डायमंड्स को पैसे खर्च करके हासिल करना होता है। कई लोग पैसे खर्च करने में सक्षम नहीं होते हैं और इसी वजह वो मुफ्त में डायमंड पाने की कोशिश में होते है। इसी वजह से वो डायमंड जनरेटर से परिचित होते हैं। इस आर्टिकल में हम डायमंड जनरेटर्स की सच्चाई के बारे में जानेंगे।
Free Fire MAX के जनरेटर्स की सच्चाई, क्या मुफ्त में मिलते हैं अनलिमिटेड डायमंड्स?
कई सारी वेबसाइट और यूट्यूबर इस बात का दावा करते हैं कि डायमंड जनरेटर्स से मुफ्त में अनलिमिटेड इन-गेम करेंसी पाई जा सकती है। बता दें कि यह पूरी तरह गलत है और डायमंड जनरेटर काम नहीं करते हैं। इन वेबसाइट पर एक ह्यूमन वेरिफिकेशन लगा होता है, जो पूरी तरह से फेक होता है। इसी वजह से प्रक्रिया कभी पूरी ही नहीं होती है और आपको ईनाम नहीं मिल पाता है।
Free Fire MAX का सारा डाटा और डायमंड सर्वर पर स्टोर होते हैं और सभी की ID की जानकारी भी वहां पर होती है। इसी वजह से डायमंड जनरेटर्स किसी तरह से सर्वर में मौजूद डाटा में बदलाव नहीं कर सकते हैं। ऐसे में इन-गेम करेंसी का बढ़ना नामुमकिन है। आपको इनसे पूरी तरह से दूर रहना चाहिए।
मुफ्त ईनाम देने के झांसे से यह वेबसाइट आपकी निजी जानकारी ले लेती है। वो इनका गलत उपयोग कर सकते हैं और आपकी ID गेम से बैन हो सकती है। इसी वजह से आपको किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहिए और इन तरीकों से हमेशा ही दूर रहना चाहिए, वरना बहुत तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।