Free Fire MAX में डायमंड जनरेटर्स सही मायने में काम करते हैं या नहीं?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में चीज़ें खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत होती है। असल में यह गेम की करंसी है और इसकी मदद से आप ढेरों आयटम्स पा सकते हैं। कई लोग मुफ्त में डायमंड्स पाने के चक्कर में गलती कर देते हैं और डायमंड्स जनरेटर्स के चक्कर में फंस जाते हैं। इससे काफी नुकसान हो सकता है।

Ad

Free Fire MAX में डायमंड्स जनरेटर्स का उपयोग करने से बचें

Use the official methods to get diamonds (Image via Garena)
Use the official methods to get diamonds (Image via Garena)

प्लेयर्स को कई सारी वेबसाइट ऑनलाइन दिख जाएगी, जिनपर दावा किया जाता है कि आपको मुफ्त में डायमंड्स मिलेंगे। कई लोग इन्हें सही समझ लेते हैं और यही पर बड़ी गलती हो जाती है। इन वेबसाइट पर अकाउंट की जानकारी डालनी होती है और इसके बाद कुछ हो नहीं पाता है। बाद में प्लेयर्स निराश होकर कोशिश करना बंद कर देते हैं लेकिन डिटेल्स वेबसाइट के पास चली जाती है।

Ad

इन वेबसाइट पर ह्यूमन वेरिफिकेशन होता है और इसे देखकर लगता है कि चीज़ें सही होंगी। हालांकि, यह वेरिफिकेशन पूरी तरह नकली रहता है और यह कभी पूरा नहीं होता है। इस तरह के ऐप्स या वेबसाइट से वायरस आने के चांस भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में अपनी निजी और अकाउंट की जानकारी इस वेबसाइट को देना सही माने में गलत चीज़ रह सकती है।

Free Fire MAX असल में अपने डाटा को स्टोर करने के लिए ऑनलाइन सर्वर का इस्तेमाल करता है। ऐसे में इस तरह के ऐप्स या वेबसाइट किसी भी तरह से अकाउंट में मौजूद डायमंड्स की संख्या को बदला नहीं जा सकता है। अगर आप इसी तरह से डाटा शेयर करते रहेंगे, तो फिर अकाउंट हमेशा के लिए बैन भी हो सकता है।

youtube-cover

डायमंड जनरेटर्स किसी भी तरह से काम नहीं करते हैं और ऐसे में यूट्यूब वीडियो या गूगल पर मौजूद किसी भी वेबसाइट पर भरोसा करना गलती रह सकती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications