Free Fire MAX में चीज़ें खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत होती है। असल में यह गेम की करंसी है और इसकी मदद से आप ढेरों आयटम्स पा सकते हैं। कई लोग मुफ्त में डायमंड्स पाने के चक्कर में गलती कर देते हैं और डायमंड्स जनरेटर्स के चक्कर में फंस जाते हैं। इससे काफी नुकसान हो सकता है।
Free Fire MAX में डायमंड्स जनरेटर्स का उपयोग करने से बचें
प्लेयर्स को कई सारी वेबसाइट ऑनलाइन दिख जाएगी, जिनपर दावा किया जाता है कि आपको मुफ्त में डायमंड्स मिलेंगे। कई लोग इन्हें सही समझ लेते हैं और यही पर बड़ी गलती हो जाती है। इन वेबसाइट पर अकाउंट की जानकारी डालनी होती है और इसके बाद कुछ हो नहीं पाता है। बाद में प्लेयर्स निराश होकर कोशिश करना बंद कर देते हैं लेकिन डिटेल्स वेबसाइट के पास चली जाती है।
इन वेबसाइट पर ह्यूमन वेरिफिकेशन होता है और इसे देखकर लगता है कि चीज़ें सही होंगी। हालांकि, यह वेरिफिकेशन पूरी तरह नकली रहता है और यह कभी पूरा नहीं होता है। इस तरह के ऐप्स या वेबसाइट से वायरस आने के चांस भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में अपनी निजी और अकाउंट की जानकारी इस वेबसाइट को देना सही माने में गलत चीज़ रह सकती है।
Free Fire MAX असल में अपने डाटा को स्टोर करने के लिए ऑनलाइन सर्वर का इस्तेमाल करता है। ऐसे में इस तरह के ऐप्स या वेबसाइट किसी भी तरह से अकाउंट में मौजूद डायमंड्स की संख्या को बदला नहीं जा सकता है। अगर आप इसी तरह से डाटा शेयर करते रहेंगे, तो फिर अकाउंट हमेशा के लिए बैन भी हो सकता है।
डायमंड जनरेटर्स किसी भी तरह से काम नहीं करते हैं और ऐसे में यूट्यूब वीडियो या गूगल पर मौजूद किसी भी वेबसाइट पर भरोसा करना गलती रह सकती है।