Diwali Lucky Draw Event: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में दिवाली से जुड़े इवेंट आते रहते हैं और अब एक ऐसा इवेंट आया है, जहां आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। आपको इसके बदले प्रीमियम इनाम मिल जाएंगे। इस आर्टिकल में हम दिवाली के इस खास इवेंट को लेकर बात करने वाले हैं।
Free Fire MAX में नया Diwali Lucky Draw इवेंट आया, मुफ्त में मिलेंगे प्रीमियम इनाम
Free Fire MAX में Diwali Lucky Draw इवेंट आया है और यहां से कुछ बेहतरीन चीजें आप क्लेम कर सकते हैं। इस इवेंट में डेली लॉगिन करने और मैच खेलने के लिए आपको टोकन मिलेंगे। आप उन टोकन को लकी ड्रॉ में दांव पर लगा सकते हैं। अभी इवेंट में इनाम के तौर पर M1873 की Aura of Chaos गन स्किन मिल रही है और आप गोल्ड कॉइन पा सकते हैं। यह इनाम हर 4 दिन में आते हैं। नीचे दिए गए पॉइंट्स में आपको इनाम कैसे मिलेगा और इसके क्या नियम हैं, सभी बताए गए हैं:
- हर दिन लॉगिन करें और क्लैश स्क्वाड, बैटल रॉयल या लोन वुल्फ मैच खेलें, इसके बदले आपको टोकन्स मिल जाएंगे।
- टोकन्स को एक्सचेंज करके लकी ड्रॉ में उपयोग करने के चांस हासिल कर सकते हैं।
- इसी बीच आप गोल्ड कॉइन्स भी पा सकते हैं।
- हर दिन लकी ड्रॉ में से 1000 लोग चुने जाएंगे और अगर आपका नाम इसमें हुआ, तो इनाम मिलेगा। इसकी लिस्ट हर दिन विनर सेक्शन में आ जाएगी।
- इनाम हर 4 दिन में बदलते हुए नज़र आएंगे।
- विजेता को इनाम सीधा इन-गेम मेल सेक्शन में मिलेंगे।
- खिलाड़ी एक इनाम सिर्फ के बार ही जीत सकता है।
आपको सिर्फ गेम खेलना और रोज़ टोकन खर्च करके लकी ड्रॉ में अप्लाई करना है। अगर किस्मत रही, तो इनाम मिल जाएगा। आप बाद में इनाम को क्लेम कीजिए और उन्हें वॉल्ट सेक्शन से अप्लाई करें।