Special Event Released: Garena द्वारा Diwali के सीजन में खास Boom & Crackle इवेंट फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में रिलीज कर दिया गया है। यहां डायमंड खर्च करके आप कुछ तगड़े इनाम क्लेम कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उसी इवेंट को लेकर बात करने वाले हैं। Free Fire MAX का दिवाली का खास Boom & Crackle इवेंट: इनाम, कीमत और अन्य जानकारी View this post on Instagram Instagram PostBoom & Crackle इवेंट की शुरुआत 15 अक्टूबर 2024 से हुई थी और यह इवेंट एक हफ्ते से ज्यादा समय तक उपलब्ध रहने वाला है। यहां स्पिन करके इनाम मिलेंगे। नीचे इनामों की जानकारी है:Boom & Crackle एनिमेशन Skater Gadget बैकपैक स्किन Soldier Pixel ग्रेनेड स्किन Underworld Boombox लूट बॉक्स2x क्यूब फ्रैग्मेंट Flaming Red वेपन लूट क्रेट3x सप्लाई क्रेट 3x आर्मर क्रेट Cheetah वेपन लूट क्रेट 3x पेट फूड इवेंट से इनाम पाने के लिए कितने डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे?Boom & Crackle इवेंट में स्पिन करने पर इनाम रिपीट नहीं होते हैं। एक बार जो इनाम मिल जाता है, वो प्राइज पूल से हट जाता है। इसका अर्थ साफ है कि आपको इनाम तो जरूर मिलना गारंटी है। यहां पर पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड है और यह हर स्पिन के साथ बढ़ती जाएगी। इसके बाद स्पिन की कीमत कुछ इस प्रकार है:दूसरा स्पिन: 19तीसरा स्पिन: 39चौथा स्पिन: 69पांचवां स्पिन: 99छठा स्पिन: 149सातवां स्पिन: 199आठवां स्पिन: 499Free Fire MAX में Boom & Crackle इवेंट से इनाम कैसे क्लेम करें?नीचे दी गई स्टेप्स द्वारा आप Boom & Crackle इवेंट से डायमंड खर्च करके इनाम पा सकते हैं:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें। स्टेप 2: इवेंट के बटन पर क्लिक करें और यहां आपके पास Boom & Crackle इवेंट नज़र आएगा। स्टेप 3: उसपर क्लिक करते ही इवेंट का इंटरफेस खुल जाएगा और यहां आपको स्पिन करने के विकल्प दिखेंगे। स्टेप 4: एक-एक करके स्पिन करें और इनाम क्लेम करते रहें। वॉल्ट से आप इनामों को अप्लाई कर सकते हैं।