Diwali Special Event: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार नए इवेंट आते रहते हैं। दिवाली से जुड़े इवेंट गेम में लगातार आ रहे हैं और अब एक नए लक रॉयल की एंट्री देखने को मिली है। इस आर्टिकल में हम उसी इवेंट को लेकर बात करेंगे और जानेंगे कि यहां से इनाम कैसे हासिल कर सकते हैं।Free Fire MAX में दिवाली स्पेशल Emote Royale इवेंट हुआ रिलीज, मिलेंगे तगड़े इनाम View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में Emote Royale इवेंट की एंट्री 19 अक्टूबर 2024 को हुई है और यह एक हफ्ते तक रहने वाला है। यहां पर स्पिन करके इनाम हासिल करने होते हैं। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं और 10+1 स्पिन का पैक 200 डायमंड्स में मिलेगा। नीचे इनामों की लिस्ट है:Aura Boarder इमोटMagma Quake इमोटArm Wave इमोटWild Nightlife इमोटModern Jazz जैकेटBookie (पैंट्स)Azure Dreams (बॉटम)Painted Omen बैकपैक स्किनGreen Star स्कीबोर्डSmiley पैराशूट स्किनGolden Hand लूट बॉक्सWavebreaker Kaze वेपन लूट क्रेटVampire Malevolence वेपन लूट क्रेटShadow Rogue वेपन लूट क्रेटFiery Rush वेपन लूट क्रेटStar Soul वेपन लूट क्रेटLively Beast वेपन लूट क्रेटJustice Fighter वेपन लूट क्रेटSkyline वेपन लूट क्रेटआर्मर क्रेटसप्लाई क्रेटपॉकेट मार्केटलेग पॉकेट्सबोनफायरएयरड्रॉप ऐडसीक्रेट क्लूबाउंटी टोकनFree Fire MAX में Emote Royale से इनाम कैसे हासिल कर सकते हैं?आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके इमोट हासिल कर सकते हैं:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।स्टेप 2: मुख्य पेज पर आपको लक रॉयल का विकल्प दिखेगा, उसे चुनें।स्टेप 3: सभी इनाम नज़र आ जाएंगे और फिर आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने हैं।इसमें इनाम रैंडम तरीके से मिलते हैं और ऐसे में मुख्य इनाम पाने में काफी डायमंड भी खर्च करने पड़ सकते हैं।