Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डायमंड्स का काफी ज्यादा महत्व है। हर कोई ज्यादा से ज्यादा डायमंड्स खर्च करके चीज़ें पाना चाहता है। हालांकि, डायमंड्स खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होती है। कई लोग पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं और मुफ्त में डायमंड्स पाना चाहते हैं।
इसके कुछ अच्छे तरीके मौजूद हैं लेकिन उनमें मेहनत लगती है और समय भी देना पड़ता है। इसी वजह से कई लोग शॉर्टकट की तलाश करते हैं और Free Fire MAX के डायमंड मोड्स से परिचित होते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि डायमंड मोड्स काम करते हैं, या नहीं।
Free Fire MAX के डायमंड मोड्स सही मायने में काम करते हैं, या नहीं?
इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट मिल जाती है, जहां डायमंड मोड्स को प्रमोट किया जाता है। ऐसे में खिलाड़ी इनका इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, यह चीज़ अमूमन काम नहीं करती है और इनका उपयोग करने से आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। इन डायमंड मोड्स को देने वाले डेवलपर्स दावा करते हैं कि आप अनलिमिटेड डायमंड्स पा सकते हैं।
जब मोड को कई खिलाड़ी डाउनलोड करते हैं, तो ऊपर डायमंड्स के सेक्शन में अनलिमिटेड डायमंड्स नज़र भी आते हैं। हालांकि, यह चीज़ किसी भी तरह से काम नहीं करती है। असल में यह डायमंड मोड्स सिर्फ उस करेंसी को अनलिमिटेड दिखा सकते हैं , बल्कि गेम से जुड़ा पूरा डाटा सर्वर्स पर स्टोर होता है।
इसी वजह से खिलाड़ी कहीं से भी गेम को लॉगिन कर पाते हैं। ऐसे में इन मोड्स द्वारा सर्वर का डाटा नहीं बदला जा सकता। अगर आपके पास शून्य डायमंड्स हैं, तो मोड में अनलिमिटेड दिखाने के बावजूद भी आप इनका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आपको हमेशा एरर नज़र आएगा। साथ ही मोड्स में आईडी लॉगिन करने से अकाउंट का हमेशा के लिए बैन होने का खतरा भी रहता है। ऐसे में इस चीज़ों से पूरी तरह से दूर रहें।