Free Fire MAX में नए Faded Wheel की हुई एंट्री: इनाम, कीमत और अन्य जानकारी आई सामने

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हाल ही में नया Faded Wheel शामिल किया गया है। इसमें हिस्सा लेकर आप जबरदस्त इमोट और अन्य बेहतरीन आयटम्स पा सकते हैं। आपको इवेंट में इनाम पाने के लिए डायमंड्स खर्च करने होंगे। यह इवेंट 25 अप्रैल को गेम में आया था और यह अगले दो हफ्तों तक उपलब्ध रहेगा। ऐसे में खिलाड़ियों के पास इवेंट में हिस्सा लेने का पर्याप्त समय है। इस आर्टिकल में यह फेडेड व्हील को लेकर ही बात करेंगे।


Free Fire MAX में नए Faded Wheel की हुई एंट्री: इनाम, कीमत और अन्य जानकारी आई सामने

Faded Wheel इवेंट कई लोग पसंद करते हैं (Image via Garena)
Faded Wheel इवेंट कई लोग पसंद करते हैं (Image via Garena)

Faded Wheel इवेंट को बहुत पसंद किया जाता है। एक बार आप स्पिन करके कोई इनाम पा लेते हैं, तो वो रिपीट नहीं होता है। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं और उसके बाद 19, 39, 69, 99, 149, 199 और 499 इस पैटर्न में स्पिन हो जाएंगे। इनाम नीचे दिए गए हैं:

  • Dragon Swipe इमोट
  • 2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट
  • 2x Amber Megacypher वेपन लूट क्रेट
  • Draconic Invasion पैराशूट
  • 3x सप्लाई क्रेट
  • Golden Fist बैकपैक स्किन
  • 3x आर्मर क्रेट
  • 2x Private Eye वेपन लूट क्रेट
  • लूट बॉक्स – Balance
  • 3x पेट फूड

Faded Wheel इवेंट से इनाम कैसे हासिल करें?

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके इनाम हासिल कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: लक रॉयल के बटन पर क्लिक करें और यहां आपको सभी एक्टिव इवेंट नज़र आएंगे।

स्टेप 3: “Dragon Swipe Emote” नाम के इवेंट पर क्लिक करें। आपको यहां से दो ऐसे आयटम्स को हटाना होगा, जिन्हें आप नहीं पाना चाहते।

स्टेप 4: आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने होंगे और इसके बदले आपको इनाम मिलेगा।

वॉल्ट में जाकर आप इन सभी इनामों को चेक कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now