Free Fire Max के अंदर कॉस्मेटिक आइटम खिलाड़ियों को काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं। इसके आलावा ये गेम के सबसे महंगे इनाम होते हैं। गेम के अंदर एलीट पास और एलीट बंडल सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो की काफी ज्यादा महंगे मिलते हैं। ये एलीट पास खिलाड़ियों को ऑउटफिट और अन्य इनाम भी प्रदान करते हैं।
सौभाग्य की बात है की फ्री फायर मैक्स के डेवेल्पर्स के द्वारा प्रत्येक महीने नया एलीट पास जारी किया जाता है, और गेमर्स को इसे प्राप्त करने के लिए मिशन पुरे करने पड़ते हैं। वर्तमान में मौजूद पास गेम के अंदर काफी जल्दी समाप्त होने वाला है। उसके बाद डेवेल्पर्स ने सीजन 48 के एलीट पास का आगाज कर दिया है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एलीट पास सीजन 48 की तारीख, लीक हुए आइटम, बंडल और अन्य छोटी-बड़ी जानकारी बताने वाले हैं।
नोट : Garena Free Fire को भारतीय सरकार ने आधिकारिक बयान पर रोक लगाई है। इसलिए, भारतीय गेमर्स फ्री फायर मैक्स को खेलना पसंद करते हैं।
Free Fire Max में एलीट पास सीजन 48 की तारीख, लीक हुए आइटम, बंडल और अन्य छोटी-बड़ी जानकारी
कुछ पिछले एलीट पास के अनुसार प्रत्येक एलीट पास महीने की शुरुआत में ही रिलीज किया जता है। Free Fire Max एलीट पास सीजन 48 गेम के अंदर 01 मई को लाइव होने वाला है। गेमर्स एलीट पास को 499 डायमंड्स और एलीट बंडल को 999 डायमंड्स में अपग्रेड कर सकते हैं। ये कीमत सर्वर के मुताबिक होती है।
हालांकि, फ्री फायर मैक्स में हर बाद की तरह एलीट बंडल के प्री-ऑर्डर किये जाते हैं। गेमर्स प्री-ऑर्डर करके एक्सक्लूसिव इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इसका अनावरण अभी नहीं किया है।
लिक एलीट पास सीजन 48 चेकमेट डेम बंडल और चेकमेट नाईट
हालांकि, फ्री फायर मैक्स के डेवेल्पर्स एलीट पास में अनेक आइटम प्रदान करते हैं। जैसे अनेक जैकेट, टी-शर्ट, बंडल और स्किल्स आदि।
- कलेक्ट 0 बैज और पाए टूक-टूक – चेकरेड किंग
- कलेक्ट 5 बैज और पाए वॉर ऑफ चेस अवतार
- कलेक्ट 10 बैज और पाए AN94 – चेकरेड नाईट
- कलेक्ट 15 बैज और पाए चेकमेट वारियर (टॉप)
- कलेक्ट 30 बैज और पाए नाईट माइंड बैनर
- कलेक्ट 40 बैज और पाए चेकमेट जनरल (टॉप) और नाईट माइंड अवतार
- कलेक्ट 50 बैज और पाए चेकमेट डैम बंडल
- कलेक्ट 80 बैज और पाए VSS चेकमेट नाईट
- कलेक्ट 100 बैज और पाए चेकमेट टी-शर्ट और नाईट स्काइबोर्ड
- कलेक्ट 115 बैज और पाए रूक मास्टर बैनर
- कलेक्ट 125 बैज और पाए ग्रेनेड – चेकरेड किंग
- कलेक्ट 135 बैज और पाए रूक मास्टर अवतार
- कलेक्ट 150 बैज और पाए आर्ट ऑफ चैस बैनर और बोर्ड गैलोप लूट बॉक्स
- कलेक्ट 170 बैज और पाए कम और डांस इमोट
- कलेक्ट 195 बैज और पाए चेकरेड किंग बैकपैक
- कलेक्ट 200 बैज और पाए माइंड गेम बैकपैक
- कलेक्ट 255 बैज और पाए चेकमेट नाईट बंडल